क्यों लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम? गहरे कनेक्शन के बाद भी बॉलीवुड में नहीं चला पाए अपना सिक्का

नील नितिन मुकेश आज 15 जनवरी को अपना 44वा जन्मदिन मना रहे हैं. उनका नाम दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने रखा था. संगीत से भरे परिवार में जन्मे नील ने फिल्मों में अपने दम पर पहचान बनाई.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर नील नितिन मुकेश का जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार संगीत की दुनिया में पहले से ही एक मजबूत पहचान रखता था. उनके दादा मुकेश हिंदी सिनेमा के महान गायकों में गिने जाते थे. वहीं उनके पिता नितिन मुकेश ने भी कई यादगार गीत गाए.

नील नितिन मुकेश का नामकरण अपने आप में बेहद खास है. उनका नाम दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने रखा था. लता मंगेशकर नील के दादा मुकेश को अपना बड़ा भाई मानती थीं. इसी आत्मीय रिश्ते के चलते उन्होंने नील का नाम नील आर्मस्ट्रांग से प्रेरित होकर रखा.

बचपन में मिला सुरों का आशीर्वाद

नील का बचपन लता मंगेशकर के बेहद करीब बीता. कई इंटरव्यू में नील बता चुके हैं कि लता जी की गोद और उनका आशीर्वाद उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहा है. नील मानते हैं कि इतने बड़े नाम का स्नेह मिलना उनके लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं था.

नील नितिन मुकेश ने बहुत कम उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया था. साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म विजय में वह बाल कलाकार के रूप में नजर आए. उस समय उनकी उम्र सिर्फ छह साल थी. इस अनुभव ने उन्हें कैमरे और अभिनय की दुनिया से जल्दी परिचित करा दिया.

लीड एक्टर बनकर बनाई पहचान

साल 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार से नील ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में उनके निगेटिव और चालाक किरदार को काफी सराहा गया. दर्शकों ने उन्हें एक अलग तरह के अभिनेता के रूप में देखा.

इसके बाद नील न्यूयॉर्क, जेल, 7 खून माफ, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन और साहो जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों में उन्होंने गंभीर, रोमांटिक और एक्शन से भरपूर किरदार निभाए. इससे यह साबित हुआ कि वह सिर्फ एक इमेज तक सीमित नहीं हैं.

साउथ सिनेमा और गायकी से जुड़ाव

हिंदी सिनेमा के अलावा नील ने साउथ फिल्मों में भी काम किया है. वहां भी उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को सराहा गया. इसके साथ ही संगीत से जुड़ाव होने के कारण उन्होंने गायकी में भी रुचि दिखाई. हालांकि उनका मुख्य फोकस हमेशा अभिनय ही रहा.

आज नील नितिन मुकेश के जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. संगीत की मजबूत विरासत और लता मंगेशकर के आशीर्वाद के साथ नील ने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग राह बनाई है.