नैंसी त्यागी का पकड़ा गया झूठ! बनाया नहीं बल्कि 25 हजार में खरीदा था अपना कान्स आउटफिट, इस सिंगर ने दिखाए सबूत

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींचा, लेकिन अब वह एक नए विवाद में फंस गई हैं. नैंसी ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी बेज रंग की पर्ल-जड़ित मिनी ड्रेस, जिसे उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर पहना, खुद डिजाइन और सिला था. लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने इस दावे को झूठा बताते हुए सनसनी मचा दी है.

Social Media\
Antima Pal

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींचा, लेकिन अब वह एक नए विवाद में फंस गई हैं. नैंसी ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी बेज रंग की पर्ल-जड़ित मिनी ड्रेस, जिसे उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर पहना, खुद डिजाइन और सिला था. लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने इस दावे को झूठा बताते हुए सनसनी मचा दी है.

नैंसी त्यागी का पकड़ा गया झूठ!

नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नैंसी के आउटफिट की तस्वीरें शेयर कीं और दिखाया कि यह कॉर्सेट ड्रेस वही है, जो उन्होंने दिसंबर 2024 में एक कॉन्सर्ट में पहनी थी. नेहा ने लिखा, 'ये कॉर्सेट कुछ ज्यादा ही जाना-पहचाना लग रहा है.' इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह खुद वही ड्रेस पहने नजर आईं, और लिखा, 'बिल्कुल वही' नेहा ने यह भी बताया कि यह ड्रेस मुंबई के एक फैशन स्टोर 'द सोर्स बॉम्बे' से खरीदी गई थी.

बनाया नहीं बल्कि 25 हजार में खरीदा था अपना कान्स आउटफिट

इस मामले में स्टोर की मालकिन सुरभि गुप्ता ने भी सामने आकर सच उजागर किया. उन्होंने 'द फ्री प्रेस जर्नल' को बताया कि नैंसी ने यह ड्रेस उनके स्टोर से 25,000 रुपये में खरीदी थी. सुरभि ने कहा, 'नैंसी ने दावा किया कि उन्होंने ड्रेस खुद बनाई, लेकिन यह हमारा डिजाइन है. उन्होंने इसे खरीदा, तो वह इसका जैसा चाहें उपयोग कर सकती हैं, लेकिन यह कहना गलत है कि उन्होंने इसे सिला है.' हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि ड्रेस के साथ नैंसी ने जो केप पहना, वह शायद उनका अपना बनाया हुआ था.

नैंसी ने नहीं किया अभी तक कोई रिएक्ट

नैंसी, जो अपनी DIY (डू-इट-योरसेल्फ) फैशन के लिए जानी जाती हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि इस ड्रेस को बनाने में उन्हें एक महीना लगा और यह उनकी मां का पसंदीदा रंग है. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग नैंसी के समर्थन में हैं, तो कुछ का मानना है कि उन्हें ड्रेस का क्रेडिट स्टोर को देना चाहिए था. नैंसी ने अभी तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है.