Bigg Boss 19: कौन हैं नगमा मिराजकर जिन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ सलमान खान के घर में ली एंट्री
डिजिटल क्रिएटर नगमा मिराजकर ने बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है. अपने फैशन सेंस और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए मशहूर नगमा के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह शो में अपने बॉयफ्रेंड और डांसर आवेज दरबार के साथ नजर आएंगी. लंबे समय से सोशल मीडिया की दुनिया में चमक बिखेरने वाली नगमा अब सलमान खान के इस रियलिटी शो में दर्शकों को अपनी असल शख्सियत दिखाने के लिए तैयार हैं.
24 जनवरी 1992 को मुंबई में जन्मी नगमा मिराजकर ने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर डिजिटल क्रिएशन की दुनिया को अपनाया और देखते ही देखते भारत की सबसे लोकप्रिय इंफ्लुएंसर्स में शामिल हो गईं. उनकी यात्रा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई से शुरू होकर फैशन, ब्यूटी और म्यूजिक वीडियोज तक पहुंची. अब बिग बॉस 19 उनके करियर का नया पड़ाव है, जहां दर्शक उन्हें करीब से जान सकेंगे.
नगमा मिराजकर का जन्म एक मध्यमवर्गीय और स्नेही परिवार में हुआ. वह अपने भाई मोहम्मद अली मिराजकर के बेहद करीब हैं. उन्होंने बांद्रा के सेंट स्टैनिसलॉस हाई स्कूल से स्कूली पढ़ाई की और मुंबई विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं नगमा के पास एम.कॉम, एमबीए और पीजीडीबीएम जैसी डिग्रियां हैं. शुरुआत में उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट और इवेंट मैनेजमेंट में काम किया, लेकिन उनका मन हमेशा फैशन और कहानी कहने की कला में रमा रहा.
करियर की शुरुआत और पहचान
नगमा ने 2015 में Oh My Gorg! नाम से ब्लॉग शुरू किया, जिसमें फैशन, ट्रैवल और ब्यूटी पर फोकस था. इसके बाद उन्होंने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म म्यूजिकल.ली और टिक टॉक को अपनाया, जहां उन्होंने 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हासिल किए. टिकटॉक बैन होने से पहले वह भारत की टॉप क्रिएटर्स में गिनी जाती थीं. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया और 2019 में पंजाबी गाने कुछ कुछ में नजर आईं. 2018 में वह दीपिका पादुकोण के साथ जक्वार लाइटिंग के बड़े विज्ञापन अभियान का हिस्सा भी बनीं.
ग्लोबल पहचान और उपलब्धियां
नगमा की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. 2022 में उन्हें लंदन फैशन वीक में रैंप वॉक करने के लिए चुना गया था. हालांकि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण यह शो स्थगित हो गया, लेकिन इस अवसर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने मेबेलीन, अमेजन, मिंत्रा, रिलायंस ज्वेल्स और स्काईबैग्स जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया. 2024 में उन्हें लाइफस्टाइल क्रिएटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला.
बिग बॉस 19 की नई शुरुआत
अब नगमा बिग बॉस 19 के मंच पर हैं, जहां उनके साथ आवेज दरबार भी नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर पहले ही काफी मशहूर है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में उनका रिश्ता किस तरह परखा जाता है. फैशन से लेकर रियलिटी शो तक का यह सफर नगमा की मेहनत और जुनून की कहानी कहता है.
और पढ़ें
- बिग बॉस के घर में टक्कर देने पहुंचे आवेज दरबार, नगमा मिराजकर को लेकर सलमान के सामने ये क्या बोल गए?
- Bigg Boss 19 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनेट' की हुई एंट्री! सलमान खान के शो में ये सितारा मचाएगा धमाल!
- अशनूर कौर ने बाइक पर सवार होकर ली Bigg Boss के घर में एंट्री, सलमान से बोलीं- चुनौती स्वीकार लेकिन मेरी एक कमजोरी है...