Year Ender 2025

मां मुस्लिम, पिता हिंदू…16 साल की उम्र ने सलमान खान संग किया था बॉलीवुड में डेव्यू, 51 साल में भी नहीं की शादी

16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ सुपरहिट डेब्यू करने वाली नगमा आज 51 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड से साउथ और भोजपुरी सिनेमा तक उनका सफर आज भी लोगों को हैरान करता है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे चेहरे होते हैं जो इतनी कम उम्र में शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं कि उन्हें दशकों तक याद रखा जाता है. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नगमा भी उन्हीं नामों में शामिल हैं. महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखकर उन्होंने ऐसा स्टारडम देखा जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं होता. आज 25 दिसंबर को नगमा अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं.

नगमा का जन्म 25 दिसंबर 1974 को मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. उनकी मां मुस्लिम थीं जबकि पिता हिंदू और एक जाने माने उद्योगपति थे. बचपन से ही नगमा का झुकाव कला और अभिनय की ओर था. उनकी मां ने उनके टैलेंट को पहचाना और फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. पढ़ाई के साथ साथ नगमा कैमरे के सामने सहज महसूस करने लगीं और यही जुनून आगे चलकर उनके करियर की नींव बना.

सलमान खान के साथ सुपरहिट डेब्यू

साल 1990 में नगमा ने Baaghi A Rebel for Love से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे. उस समय सलमान भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और नगमा तो उम्र में उनसे काफी छोटी थीं. लेकिन स्क्रीन पर नगमा का आत्मविश्वास मासूमियत और खूबसूरती दर्शकों को तुरंत पसंद आ गई. बागी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई और नगमा रातोंरात स्टार बन गईं.

पहली फिल्म के बाद हिट फिल्मों की लाइन

पहली ही फिल्म का सुपरहिट होना किसी सपने से कम नहीं होता. इस सफलता के बाद नगमा के पास फिल्मों की लंबी कतार लग गई. उन्होंने यलगार सुहाग लाल बादशाह कुंवारा और अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया. भले ही उनका बॉलीवुड करियर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन जिन फिल्मों में वह नजर आईं उनमें उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रही. कम उम्र में इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता लेकिन नगमा ने हर रोल में खुद को साबित किया.

साउथ सिनेमा में बदली किस्मत

बॉलीवुड के बाद नगमा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और यहीं से उनके करियर को नया मोड़ मिला. उन्होंने तमिल तेलुगू कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में लगातार हिट फिल्में दीं. साउथ में उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि वे वहां की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं. उनके अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें साउथ सिनेमा का बड़ा नाम बना दिया.