सनी देओल संग मोना सिंह ने शेयर किए 'बॉर्डर 2' के अनदेखे पल, फैंस ने यूं लुटाया प्यार; देखें पोस्ट
'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है, जो देशभक्ति, दोस्ती और युद्ध के इमोशंस को गहराई से दिखाती है. दर्शक इसे 'इमोशनल और एक्शन से भरपूर' बता रहे हैं. मोना सिंह का यह पोस्ट फैंस को और एक्साइटेड कर रहा है.
मुंबई: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह वॉर ड्रामा फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि लोगों के इमोशंस को भी छू रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ मोना सिंह उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई हैं. मोना ने फिल्म की जबरदस्त सफलता पर इमोशनल होकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.
मोना सिंह ने शेयर किए 'बॉर्डर 2' के अनदेखे पल
शनिवार को मोना सिंह ने एक कैरोसेल पोस्ट किया, जिसमें सेट से कई खास बीटीएस तस्वीरें और मुंबई स्क्रीनिंग की फोटोज शामिल हैं. पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट में है, जिसमें मोना और सनी देओल साथ नजर आ रहे हैं. सनी उनके ऑन-स्क्रीन हसबैंड हैं और यह फोटो काफी इमोशनल लग रही है. अगली स्लाइड में मोना अपनी फिल्मी बेटी गुनीत संधू के साथ दिखीं. एक और खास फोटो में मोना दिलजीत दोसांझ के बगल में खड़ी हैं.
पोस्ट में सेट से कुछ कैंडिड मोमेंट्स और प्रीमियर की तस्वीरें भी हैं, जो टीम की मेहनत और बॉन्डिंग को दिखाती हैं. कैप्शन में मोना ने लिखा, "थैंक यू फॉर ऑल द लव बॉर्डर 2 अब थिएटर्स में आपके पास है." उन्होंने सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को टैग किया. मोना ने लिखा कि यह फिल्म सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि दिलों में उतर गई है. फैंस उनके पोस्ट पर ढेर सारे प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि मोना का परफॉर्मेंस फिल्म का हाइलाइट है.
रिपब्लिक डे पर फिल्म की कमाई में आएगा तगड़ा उछाल
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म हो रहा है. पहले दिन फिल्म ने भारत में 32.10 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया. दूसरे दिन (शनिवार) में कलेक्शन और बढ़कर 40 करोड़ के आसपास पहुंच गया. दो दिनों में कुल 70-80 करोड़ के पार पहुंच चुका है. रिपब्लिक डे वीकेंड होने की वजह से उम्मीद है कि वर्ड ऑफ माउथ से यह आंकड़ा 100 करोड़ क्लब में जल्दी एंट्री करेगा.
2026 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनेगी 'बॉर्डर 2'
अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है, जो देशभक्ति, दोस्ती और युद्ध के इमोशंस को गहराई से दिखाती है. दर्शक इसे 'इमोशनल और एक्शन से भरपूर' बता रहे हैं. मोना सिंह का यह पोस्ट फैंस को और एक्साइटेड कर रहा है. कई लोग कह रहे हैं कि सनी-मोना का केमिस्ट्री स्क्रीन पर कमाल की है. बॉर्डर 2 का यह सफर अभी शुरू हुआ है और लगता है कि यह 2026 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनने वाली है.