खूब पैसों में ऐश करती हैं रानी मुखर्जी, पति के पास हैं 'कुबेर का खजाना'! 'मर्दानी' की नेटवर्थ सुन रह जाएंगे हक्के-बक्के
बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वालीअभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हालिया रिलीज 'मर्दानी 3' को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऐसे में जानते हैं कि एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी है?
मुंबई: रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने 90 के दशक से लेकर आज तक अपनी मजबूत परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. आज 30 जनवरी 2026 को उनकी फिल्म 'मर्दानी 3' रिलीज हुई है, जो सीरीज की तीसरी कड़ी है. इस मौके पर बात करते हैं रानी की शानदार कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल की, जो उन्हें फिल्मी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार करती है.
खूब पैसों में ऐश करती हैं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी की नेटवर्थ करीब 200 से 206 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह कमाई उनकी लंबी फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स से आई है. वे एक फिल्म से लगभग 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और सालाना कमाई 20 करोड़ के आसपास रहती है. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'राजा की आएगी बारात' 1996 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने मोहनिश बहल और शादाब खान के साथ काम किया.
पति के पास हैं 'कुबेर का खजाना'!
उसके बाद 'साथिया', 'चलते चलते', 'कभी अलविदा ना कहना', 'वीर-जारा', 'युवा', 'बंटी और बबली', 'नो वन किल्ड जैसिका', 'तलाश', 'ब्लैक', 'मर्दानी', 'मर्दानी 2', 'हिचकी' जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया. 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. लेकिन रानी की असली लग्जरी लाइफ उनके पति, यश राज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा के साथ जुड़ी है.
'मर्दानी' की नेटवर्थ सुन रह जाएंगे हक्के-बक्के
आदित्य की नेटवर्थ करीब 7200 से 7500 करोड़ रुपये बताई जाती है. वे यश चोपड़ा के बेटे हैं और YRF को एक बड़ा एम्पायर बनाया है. दोनों की कुल कम्बाइंड नेटवर्थ लगभग 7400 करोड़ रुपये है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक बनाती है. रानी और आदित्य 2014 में शादीशुदा हुए और उनकी एक बेटी अदिरा है. यह कपल अपनी प्राइवेट लाइफ के लिए जाना जाता है. उनके पास जुहू में 30 करोड़ की लग्जरी मैनशन, नवी मुंबई और खंडाला में भी महंगे घर हैं. उनकी कार कलेक्शन 8 करोड़ से ज्यादा की है, जिसमें लग्जरी ब्रांड्स शामिल हैं.
आदित्य का 'कुबेर का खजाना' जैसा बिजनेस YRF से आता है, जहां 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी क्लासिक फिल्मों से लेकर आज की ब्लॉकबस्टर्स तक सब कुछ है. 'मर्दानी 3' में रानी फिर से शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में हैं, जो क्राइम और एक्शन से भरपूर है. फिल्म रिलीज के साथ ही चर्चा में है. रानी की सफलता और आदित्य की बिजनेस पावर दोनों मिलकर उन्हें फिल्मी दुनिया में अजेय बनाते हैं.