Mamta Kulkarni Controversy: क्यों ममता कुलकर्णी ने इन सुपरहिट एक्ट्रेसेस को कहा 'कॉस्मेटिक ब्यूटीज'? पूजा भट्ट और रवीना टंडन को भी लपेटा

Mamta Kulkarni Controversy: ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेसेस रेखा और श्रीदेवी को 'कॉस्मेटिक सुंदरियां' करार देती दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, ममता ने अपने साथ काम कर रहे सितारों रवीना टंडन और पूजा भट्ट पर भी तीखे तंज कसे थे.

Social Media
Babli Rautela

Mamta Kulkarni Controversy: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेसेस रेखा और श्रीदेवी को 'कॉस्मेटिक सुंदरियां' करार देती दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, ममता ने अपने साथ काम कर रहे सितारों रवीना टंडन और पूजा भट्ट पर भी तीखे तंज कसे थे.

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जो अपने साहसिक बयानों के लिए जानी जाती थीं, ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'पहली बात, आपके पास चेहरा होना चाहिए. कुछ महिलाओं के पास चेहरा नहीं होता. श्री (देवी) और रेखा थीं, जो पूरी तरह से कॉस्मेटिक ब्यूटीज थीं, लेकिन उन्होंने किसी के जरिए यह मुकाम हासिल किया. उनके पीछे कोई था, मेरे पीछे कोई नहीं था.' ममता का यह बयान उस समय भी चर्चा में रहा था और अब एक बार फिर नेटिजन्स का ध्यान खींच रहा है.

पूजा भट्ट और रवीना टंडन पर भी साधा निशाना

इसी इंटरव्यू में ममता ने बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के अपनी जगह बनाने के संघर्ष को साझा किया. उन्होंने कहा, 'मेरा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. जैसे आज रवीना हैं, उनके पिता रवि टंडन हैं और पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट हैं. इन्हें सही समय पर सही सलाह मिलती थी. मुझे किसी ने कुछ नहीं सिखाया, मैंने सब कुछ खुद ही सीखा.' ममता ने साफ किया कि वह एक आर्थिक रूप से सुरक्षित परिवार से थीं, लेकिन फिल्मी दुनिया की जटिलताओं से उन्हें खुद जूझना पड़ा.

24 जनवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया. अब उनका नया नाम माई ममता नंद गिरी है.  
इस चौंकाने वाली घोषणा ने बॉलीवुड और आध्यात्मिक जगत दोनों में हलचल मचा दी है.

ममता कुलकर्णी का फिल्मी सफर

1992 में फिल्म 'तिरंगा' से करियर शुरू करने वाली ममता ने 'वक़्त हमारा है', 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'चाइना गेट' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. 2002 में फिल्म 'कभी तुम कभी हम' के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.