नौ साल बाद रेप केस में एक्टर को क्लीन चिट मिलने पर भड़की एक्ट्रेसेस, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
2017 के हाई प्रोफाइल रेप और किडनैपिंग केस में मलयालम एक्टर दिलीप को अदालत ने बरी कर दिया है. फैसला आते ही पार्वती थिरुवोथु, रीमा कलिंगल और कई एक्ट्रेसे ने कड़ा रिएक्शन दिया. दिलीप ने कहा कि यह केस उनके खिलाफ रची गई साजिश थी.
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर दिलीप को लगभग नौ साल पुराने रेप और किडनैपिंग केस में सोमवार को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया. अदालत ने जहां छह आरोपियों को दोषी करार दिया, वहीं दिलीप को सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दी. इस हाई प्रोफाइल केस में फैसला आते ही केरल की कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने अपना रिएक्शन साझा किया है. उनका कहना है कि न्याय अधूरा है और पीड़िता के समर्थन में वे हमेशा साथ खड़ी रहेंगी.
फैसले के बाद एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा avalkoppam forever यानी हमेशा उनके साथ. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा न्याय क्या और अब हम एक ध्यान से लिखी हुई स्क्रीनप्ले को इतनी बेरहमी से सामने आते हुए देख रहे हैं. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा शुरू कर दी.
रीमा कलिंगल और राम्या नंबेसन का रिएक्शन
एक्ट्रेस रीमा कलिंगल ने भी उसी बैनर को शेयर किया जिस पर avalkoppam लिखा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा हमेशा पहले से ज्यादा मजबूत अब. एक्ट्रेस राम्या नंबेसन ने भी यही संदेश पोस्ट किया और पीड़िता के लिए समर्थन जताया. केरल फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चलता आया है. यह फैसला उस बहस को फिर तेज कर रहा है.
बरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप ने कहा कि वह सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिवार दोस्तों और उन सभी लोगों का आभारी हूं जो पिछले नौ सालों में मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने अपनी लीगल टीम का भी धन्यवाद किया और कहा कि जिन्होंने इतने सालों तक मेरा बचाव किया मैं उनके प्रति आभारी हूं.
दिलीप ने साजिश का लगाया आरोप
दिलीप ने इस केस को अपने खिलाफ रची गई साजिश बताया. उन्होंने कहा कि साजिश तब शुरू हुई जब उनकी एक्स पत्नी मंजू वारियर ने दावा किया कि उनके खिलाफ एक क्रिमिनल साजिश चल रही है जिसकी जांच की जरूरत है. दिलीप के मुताबिक उस समय के बड़े अधिकारी ने कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक झूठी कहानी बनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि केस के मुख्य आरोपी और सह आरोपी के साथ मिलकर उन्हें फंसाया गया.