Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत फेम पंकज धीर का कैंसर की लंबी लड़ाई के बाद निधन, कर्ण के किरदार से मचाया था तहलका
Pankaj Dheer Passed Away: 'महाभारत' धारावाहिक में कर्ण का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का आज यानी 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. यह दुखद खबर सुनकर पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है.
Pankaj Dheer Passed Away: टीवी जगत को एक बड़ा झटका लगा है. 'महाभारत' धारावाहिक में कर्ण का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का आज यानी 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. यह दुखद खबर सुनकर पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है. दिवाली के आने से पहले ही मनोरंजन की दुनिया से एक ऐसी खबर आई, जिसने लाखों प्रशंसकों के दिलों को गमगीन कर दिया.
मशहूर अभिनेता पंकज धीर, जिन्होंने बी.आर. चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक 'महाभारत' में दानवीर कर्ण का यादगार किरदार निभाया था, का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे केवल 68 साल के थे. लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर ने आज सुबह अंतिम सांस ली. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को हुआ था.
महाभारत फेम पंकज धीर का कैंसर की लंबी लड़ाई के बाद निधन
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और जल्द ही छोटे परदे पर छा गए. लेकिन असली पहचान उन्हें 1988 में प्रसारित हुए 'महाभारत' से मिली. इस धारावाहिक ने भारतीय टेलीविजन का इतिहास रच दिया था. कर्ण का किरदार निभाते हुए पंकज ने एक ट्रेजेडी हीरो की भावनाओं को इतनी गहराई से उकेरा कि दर्शक आज भी उन्हें भूल नहीं पाते. कर्ण की उदारता, संघर्ष और वीरता को उन्होंने अपनी दमदार आवाज और अभिनय से जिंदा कर दिया.
कर्ण के किरदार से मचाया था तहलका
शो के प्रसारण के दौरान पंकज धीर के डेथ सीन ने लाखों घरों में आंसू बिखेर दिए थे. एक दिलचस्प किस्सा याद आता है. 'महाभारत' की कास्टिंग के समय बी.आर. चोपड़ा ने पंकज को अर्जुन का रोल ऑफर किया था. लेकिन मूंछें न रखने की शर्त पर उन्होंने मना कर दिया. क्योंकि कर्ण का किरदार मूंछों वाला था, तो वे उसी के लिए चुने गए. यह फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. महाभारत' के अलावा पंकज ने 'चंद्रकांता' में शिवदत्त, 'द ग्रेट मराठा', 'युग' और 'बढ़ो बहू' जैसे शोज में काम किया था.
और पढ़ें
- Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग निधन मामले में आया नया मोड़, चचेरे भाई और मैनेजर समेत इन 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा
- Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' हिट या फ्लॉप? बजट के मुकाबले 26 दिनों में कर ली इतनी कमाई
- Ilaiyaraaja Bomb Threat: चेन्नई में बम की दहशत! विजय और त्रिशा के बाद अब म्यूजिक लीजेंड इलैयाराजा को मिली धमकी, पुलिस में हड़कंप