इस दिन देशभर में रिलीज होगी 'लालो-कृष्णा सदा सहायते', फिल्म नाम कर चुकी बड़ा रिकॉर्ड
सुपरहिट फिल्म 'लालो – कृष्णा सदा सहायते' ने इतिहास रच दिया है. 10 अक्टूबर 2025 को गुजराती में रिलीज हुई यह फिल्म पहली गुजराती मूवी बन गई, जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया. अब इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे पैन इंडिया रिलीज करने का फैसला किया है.
मुंबई: गुजराती सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'लालो – कृष्णा सदा सहायते' ने इतिहास रच दिया है. 10 अक्टूबर 2025 को गुजराती में रिलीज हुई यह फिल्म पहली गुजराती मूवी बन गई, जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया. अब इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे पैन इंडिया रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म का हिंदी वर्जन 9 जनवरी 2026 से देशभर के थिएटर्स में आएगा.
फिल्म नाम कर चुकी बड़ा रिकॉर्ड
हाल ही में रिलीज हुआ हिंदी टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ऑडियंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. फिल्म की कहानी एक साधारण रिक्शा ड्राइवर लालो (करण जोशी) की है, जो अपने अतीत के बोझ से परेशान है. एक दिन वह एक सुनसान फार्महाउस में फंस जाता है, जहां उसे भगवान कृष्ण (श्रुहद गोस्वामी) के दर्शन होते हैं. कृष्ण उसे जीवन की सच्चाई, कर्म और विश्वास की राह दिखाते हैं. यह एक ट्रांसफॉर्मेशनल जर्नी है, जहां संघर्ष, पश्चाताप और मोक्ष का संदेश दिया गया है.
फिल्म स्पिरिचुअलिटी और ह्यूमन इमोशंस पर आधारित है, जो दर्शकों को गहराई से छूती है. डायरेक्टर अंकित सखिया ने इसे सिंपल लेकिन इमोशनल तरीके से पेश किया है. कास्ट में रीवा राच्छ, मिष्टी कडेचा, अंशु जोशी और अन्य कलाकार हैं. फिल्म की शुरुआत धीमी थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ से यह सुपरहिट हो गई. गुजरात में तो यह कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. लो बजट में बनी यह मूवी अब तक भारत में 90 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 119 करोड़ के करीब कमा चुकी है.
दर्शकों ने इसे फैमिली के साथ देखने वाली इंस्पायरिंग फिल्म बताया. कई लोग थिएटर्स में इमोशनल होकर तालियां बजाते और रोते नजर आए. हिंदी रिलीज का ऐलान होते ही फैंस खुश हैं. मेकर्स का कहना है कि यह कहानी भाषा की दीवारें तोड़ती है और विश्वास की यूनिवर्सल भाषा बोलती है. प्रोड्यूसर्स में मणसी पारेख, पार्थिव गोहिल और अजय पदरिया शामिल हैं.