AQI

'सूरज-चांद को संग देख लिया तेरे हंसने में', कुमार विश्वास ने इन लाइनों के साथ शेयर किया बेटी अग्रता की शादी का इमोशनल Video

मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर में पवित्रा खंडेलवाल के साथ धूमधाम से हो गई है. हाल ही में डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी बेटी की शादी का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी प्यारी लाइनों के साथ इस वीडियो में चार चांद लगा दिए है.

social media
Antima Pal

Kumar Vishwas Daughter Marriage: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर में पवित्रा खंडेलवाल के साथ धूमधाम से हो गई है. हाल ही में डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी बेटी की शादी का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी प्यारी लाइनों के साथ इस वीडियो में चार चांद लगा दिए है. 
 

लाल जोड़े में बेटी को देख छलके कुमार विश्वास के आंसू

कुमार विश्वास ने हाल ही में एक्स पर अपनी बेटी की शादी का वीड़ियो शेयर करते हुए हर किसी को इमोशनल कर दिया है. जी हां उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई, तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥” वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्रता लाल जोड़े में मुस्कुरा रही है, जबकि कुमार विश्वास, उनकी पत्नी और उनकी छोटी बेटी उन्हें देख रो रहे हैं.

शाही शादी में पीएम मोदी ने भी की शिरकत

देश के नामी कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की यह शादी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित कार्यक्रमों में से एक रही. शादी उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ हुई. इस शाही शादी में दूल्हा-दुल्हन के करीबी परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. लीला पैलेस में इस साल की यह पहली सेलिब्रिटी शादी थी और पहले दिन सागर भाटिया ने परफॉर्म किया, दूसरे दिन सोनू निगम ने करीब तीन घंटे तक परफॉर्म किया. तीसरे दिन मशहूर गायक कैलाश खेर मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने गानों से दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

शादी में कई दिग्गज हुए शामिल

बता दें कि इस शादी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हुए. कला, संगीत, धर्म और व्यापार के हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं. यह शादी सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चित इवेंट में से एक रही है.