Kritika Kamra Left TV: 'कितनी मोहब्बत है' फेम एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने क्यों लिया टीवी से संन्यास? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

कृतिका कामरा जिन्हें टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, आज ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आईं कृतिका ने अपने करियर और टीवी छोड़ने के फैसले पर खुलकर बात की.

social media
Antima Pal

Kritika Kamra Left TV: कृतिका कामरा जिन्हें टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, आज ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आईं कृतिका ने अपने करियर और टीवी छोड़ने के फैसले पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई और अपनी लेटेस्ट सीरीज को लेकर क्या निराशा है.

कृतिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीवी पर काम करना उनके लिए रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक नहीं रहा. उन्होंने बताया, 'टीवी में महिलाओं की कहानियां तो दिखाई जाती हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें पेश किया जाता है, उससे मैं सहमत नहीं थी.' एक्ट्रेस के मुताबिक टीवी पर काम के लंबे घंटे और रचनात्मक स्वतंत्रता की कमी ने उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित किया. 17 घंटे की शूटिंग और ग्लैमरस न दिखने वाले सेट ने उन्हें असहज किया.

कृतिका कामरा ने क्यों लिया TV से संन्यास? 

कृतिका ने 2017 में टीवी को अलविदा कह दिया और फिल्मों व वेब सीरीज की ओर रुख किया. 'तांडव', 'बंबई मेरी जान' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. हालांकि 'सारे जहां से अच्छा' को लेकर वो थोड़ी निराश हैं. उन्होंने खुलासा किया कि इस सीरीज में उनके कई सीन काट दिए गए, जिसके कारण उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखना मुश्किल लगा.

कृतिका अब अलग-अलग किरदार निभाने की चाहत रखती हैं. वो रोमांटिक रोल्स में वापसी करना चाहती हैं, जैसा कि उन्होंने 'कितनी मोहब्बत है' में करण कुंद्रा के साथ किया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अपने काम से जवाब देना पसंद करती हैं और नेपोटिज्म की बहस में नहीं पड़ना चाहतीं. कृतिका की मेहनत और जुनून ने उन्हें टीवी से ओटीटी तक एक लंबा सफर तय कराया है.