Jawan: '2 दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा फिर..' फिल्म 'जवान' की अपार सफलता पर किंग खान ने फैंस का किया धन्यवाद

Jawan: फिल्म ने पहले ही दिन तहलका मचाया है और सभी भाषाओं को मिला लें तो फिल्म 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अब फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा है-

Priya Singh

नई दिल्ली: शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. आज सिनेमाघरों में फिल्म ने काफी कमाल किया और हर कोई इस फिल्म को काफी पसंद कर रहा है. फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन तहलका मचाया है और सभी भाषाओं को मिला लें तो फिल्म 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अब फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा है-

यूजर्स ने कही ये बात

अब किंग खान की इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा किंग तुमने रॉक कर दिया है..वहीं एक यूजर ने लिखा मिस्टर खान देखना जवान एक दिन बिलियन ट्रिलियन में कमाई करेगा. बस पठान से 2 रुपये कम करेगा लेकिन अपार सफलता पाएगा. वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान और एटली कुमार का धन्यवाद किया है कि उन्होंने इतनी शानदार एक्शन फिल्म हमें दी है. वहीं एक यूजर ने कहा शाहरुख खान सर आपकी काबलियत को दिल से सलाम और आपको फ़िल्म जवान के लिये दिली मुबारकबाद आपने दुनिया को बेहतरीन फ़िल्म दी है फिल्म के डायलॉग समाज को बेहतरीन सन्देश दे रहे हैं उम्मीद है ये फ़िल्म आपकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी .