Salman Khan

Naagzilla: रोमांस नहीं अब फन फैलाएंगे कार्तिक आर्यन, फिल्म 'नागजिला' का फर्स्ट पोस्टर आउट

कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म 'नागजिला' का फर्स्ट पोस्टर आउट कर दिया है. इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन किसी भूत या रोमांटिक नहीं बल्कि फन फैलाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Imran Khan claims
Social Media

Naagzilla First Poster Out: बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के नाम से फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन अभी तक रोमांस और कॉमेडी से ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है और एक्टर की फीमेल फैंस भी खूब हैं. लेकिन हाल ही में कार्तिक ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म 'नागजिला' का फर्स्ट पोस्टर आउट कर दिया है. इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन किसी भूत या रोमांटिक नहीं बल्कि फन फैलाते हुए नजर आ रहे हैं.

रोमांस नहीं अब फन फैलाएंगे कार्तिक आर्यन

फिल्म 'नागजिला' का फर्स्ट पोस्टर आउट

कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट के जरिए नई फिल्म 'नागजिला' का ऐलान कर दिया है. इस पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्टर ने बताया कि वह 14 अगस्त 2026 के दिन सिनेमाघरों में अपना फन फैलाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म 'नागजिला' को मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर...नागजिला- नाग लोक का पहला कांड...फन फैलाने आ रहा हूं मैं, प्यारे चांद...नाग पंचमी पर आपकी नजर, सिनेमा में, 14 अगस्त 2026 को.'

'भेड़िया 2' से टकराएगा  'नागजिला'

कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक बार फिर मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म 'नागजिला' के लिए साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी. बता दें कि कार्तिक की यह फिल्म वरुण धवन की 'भेड़िया 2' से टकराएगी. 'नागजिला' में कार्तिक एक आकार बदलने वाले सांप की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म में इच्छाधारी नाग बनेंगे एक्टर

नागजिला में कार्तिक आर्यन को पहले कभी न देखे गए प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद के अवतार में प्रस्तुत किया गया है, जो एक इच्छाधारी नाग है जो एक महाकाव्य साहसिक कार्य पर निकलता है. यह एक अनोखी कॉमेडी है जिसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और गौतम मेहरा ने इसे लिखा है.

India Daily