IND Vs SA

ओह नो! भाई अदार जैन के रोका सेरेमनी में गिरते गिरते बचीं करिश्मा कपूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Karisma Kapoor: शनिवार को मुंबई में अदार जैन के रोका समारोह में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. इश दौरान कार से उतरते समय एक्ट्रेस का पैर फिसल गया और बाल बाल बची. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Instagram
Babli Rautela

Karisma Kapoor: शनिवार को मुंबई में अदार जैन और अलेखा आडवाणी के रोका समारोह के दौरान पूरा कपूर परिवार उत्सव मनाने के लिए एक छत के नीचे जमा हुआ था. इस दौरान करिश्मा कपूर के साथ एक छोटी सी घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.  

करिश्मा कपूर, जो अपने नेवी ब्लू भारी कढ़ाई वाले अनारकली आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जैसे ही अपनी कार से उतरीं, एक कदम चूक गईं. हालांकि, उन्होंने तुरंत अपना संतुलन संभाल लिया और गिरने से बच गईं. इस घटना के बाद उन्होंने पैपराजी से एक खास अनुरोध किया.

गिरते-गिरते बची करिश्मा कपूर  

जैसे ही एक्ट्रेस कार से उतरी उनका पैर थोड़ा सा ट्वीस्ट हो गया, जिसे पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 'वो मत डालना अभी अकेले,' करिश्मा ने शटरबग्स से कहा, इशारा करते हुए कि लड़खड़ाने का वीडियो क्लिकबैट के रूप में न पोस्ट किया जाए.    

करिश्मा के अनुरोध के बावजूद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में करिश्मा का रिएक्शन और उनकी सहजता ने फैंस को प्रभावित किया है. कई लोगों ने उनकी ग्रेस और ह्यूमर की भी जमकर तारीफ की.  

अदार जैन और अलेखा आडवाणी का रोका  

यह कार्यक्रम कपूर परिवार के लिए खास था, जहां अदार जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा की. इस मौके पर जोड़े ने सफेद रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर पैपराजी के लिए पोज दिए.  

 इस रोका सेरेमनी में परिवार के कई सदस्य शामिल थे जिसमें करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, अरमान जैन, रणधीर कपूर, बबीता कपूर पहुंचे थे.

अदार जैन के रिश्ते के बारे में

अदार जैन ने 1 सितंबर को अलेखा को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था. इस खबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उनके फैंस में उत्साह बढ़ गया.  

बता दें की इससे पहले अदार जैन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को तीन साल तक डेट किया था. हालांकि, 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया. दिलचस्प बात यह है कि अलेखा और तारा कभी बेहद करीबी दोस्त थीं.