26 की उम्र में खोई वर्जिनिटी... जान्हवी कपूर के परिवार से इस शख्स को किया डेट... फिल्म मेकर के खुलासे ने उड़ाए सबके होश
Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में एक चैट शो में ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया. शो के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप होने की बात भी स्वीकार की है.
Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में वे काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आए. इस एपिसोड में उनके साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी मेहमान के तौर पर मौजूद थीं. बातचीत के दौरान करण जौहर ने अपने निजी जीवन को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर जान्हवी कपूर समेत सभी हैरान रह गए.
शो के दौरान एक सेगमेंट चला जिसका नाम था ‘सच या झूठ’. इस खेल में जान्हवी कपूर ने करण जौहर को चुनौती दी कि वे अपने बारे में एक सच और एक झूठ बताएं और बाकी लोगों को अंदाजा लगाना होगा कि कौन सा सच है. करण जौहर ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं.' यह सुनते ही जान्हवी कपूर का चेहरा हैरानी से भर गया जबकि ट्विंकल खन्ना और काजोल जोर से हंसने लगीं.
करण ने साफ किया मजाक
कुछ पल बाद करण जौहर ने इस बात की सच्चाई बताते हुए कहा कि उन्होंने जो पहली बात कही थी यानी 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी' वही सच है, और बाकी सब मजाक था.
करण ने कहा, 'मैं आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं. मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था. हालांकि, यह विचार मेरे मन में कई बार आया है.' करण के इस बयान पर जान्हवी कपूर ने राहत की सांस ली और सब हंसने लगे.
काजोल और ट्विंकल ने किया मजेदार सवाल
बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई. काजोल और ट्विंकल ने करण जौहर से जान्हवी कपूर के करीबी लोगों अक्षय कुमार, अजय देवगन और पहाड़िया ब्रदर्स को खूबसूरती के हिसाब से रेट करने को कहा. करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अक्षय पहले, अजय दूसरे और पहाड़िया ब्रदर्स तीसरे नंबर पर रहेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'वे मेरे सामने ही बड़े हुए हैं. वे मेरे अपार्टमेंट की नीचे वाली मंजिल पर रहते हैं.'
हमेशा सुर्खियों में रहते हैं करण जौहर
करण जौहर अपनी बेबाकी और खुली बातचीत के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर अपने शो या इंटरव्यू में बिना झिझक अपनी जिंदगी से जुड़े राज सामने रखते हैं. चाहे बात कॉफी विद करण की हो या किसी अवॉर्ड शो की, करण का अंदाज हमेशा अलग और मनोरंजक होता है. उनकी इस खासियत के चलते दर्शक उनके हर शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार भी करण ने साबित कर दिया कि वे केवल फिल्मों के ही नहीं बल्कि मनोरंजन के भी मास्टर हैं.
और पढ़ें
- दिल्ली की हवा चौथे दिन भी बेहद खराब, पटाखों के धुएं और ठंडी हवाओं ने बढ़ाया प्रदूषण; चेक करें आज का AQI लेवल
- टीचर बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, फिर कैसे बन गईं बॉलीवुड की ‘आइटम क्वीन’, 52 की उम्र में आज भी लगती हैं 32 की, पहचाना क्या?
- केदारनाथ के कपाट बंद, उखीमठ के लिए बाबा की डोली 55 किलोमीटर की तय करेगी पैदल यात्रा, 17 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे