Bishnoi Gang Warning: बॉलीवुड फिल्म मेकर को बिश्नोई गैंग के हैरी बॉक्सर की धमकी, सलमान खान के साथ काम करने वालों को देंगे ये सजा

Bishnoi Gang Warning: कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को एक बार फिर हमला हुआ, जबकि एक महीने पहले 8 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, और अब उन्होंने कहा है कि उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियों के कारण कपिल शर्मा को निशाना बनाया.

Social Media
Babli Rautela

Bishnoi Gang Warning: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को एक बार फिर हमला हुआ, जबकि एक महीने पहले 8 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, और अब उन्होंने कहा है कि उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियों के कारण कपिल शर्मा को निशाना बनाया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक लीक हुए ऑडियो क्लिप में, बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने कहा, 'कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहली और अब दूसरी गोलीबारी इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने नेटफ्लिक्स के एक शो के उद्घाटन समारोह में सलमान खान को आमंत्रित किया था.'

बॉलीवुड फिल्म मेकर को चेतावनी

इतना ही नहीं, बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने बॉलीवुड के सभी फिल्म निर्माताओं को सलमान के साथ काम न करने की चेतावनी भी दी है. ऑडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते सुना गया, 'अगर कोई सलमान के साथ काम करता है, चाहे वह छोटा-मोटा एक्टर हो या छोटा-मोटा डायरेक्टर, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. हम उन्हें मार देंगे. उन्हें मारने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं.'

बता दें कि सलमान नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के पहले मेहमान थे, जिसका प्रीमियर 21 जून को हुआ था. 1998 के काले हिरण शिकार मामले के बाद से ही सलमान बिश्नोई गिरोह के साथ विवादों में रहे हैं, जिसमें सलमान को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

कपिल के कैप्स कैफे पर हमला

कप्स कैफे को पहली बार 8 जुलाई को निशाना बनाया गया था, जब अज्ञात हमलावरों ने कनाडा के सरे स्थित इस रेस्टोरेंट पर कई राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए. शुरुआती पुलिस जांच के बाद, कैफे को फिर से खोल दिया गया और फिर से काम शुरू कर दिया गया, लेकिन 7 अगस्त, गुरुवार को एक बार फिर हमला हुआ. रिपोर्टों के अनुसार, रेस्टोरेंट की खिड़कियों पर कम से कम आधा दर्जन गोलियां चलाई गईं.

एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक हथियारबंद हमलावर रेस्टोरेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.

बिश्नोई गिरोह के साथ काम करने वाले गोल्डी ढिल्लों का एक संदेश भी वायरल हुआ है. एक सोशल मीडिया पोस्ट की तरह दिखने में, उन्होंने लिखा, 'जय श्री राम, सत्श्रीकाल. राम राम सारे भाइयों को आज जो वाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे एम फायरिंग हुई इसकी जिमेवारी, गोल्डी ढिल्लन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेट एच इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग नहीं सुनै दी तो करवाई क्रनी पीडीआई अब बी रिंग एन सुनेगी टू नेक्स्ट करवा.'