एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार, जानें मुंबई पुलिस ने किस केस में पहनाई हथकड़ी?
कमाल राशिद खान उर्फ KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या ट्वीट नहीं, बल्कि एक गंभीर फायरिंग मामला है. मुंबई पुलिस ने उन्हें ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: बॉलीवुड के विवादास्पद अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या ट्वीट नहीं, बल्कि एक गंभीर फायरिंग मामला है. मुंबई पुलिस ने उन्हें ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 18 जनवरी 2026 को हुई थी. KRK ने अपनी लाइसेंस्ड बंदूक से चार राउंड फायर किए, जो एक आवासीय भवन की दीवार या खिड़की से टकराए. घटना अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा इलाके में हुई, जहां कई लोग रहते हैं. किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी.
पुलिस ने निवासियों के घरों के अंदर से बरामद की गोलियां
अधिकारियों के अनुसार ओशिवारा बिल्डिंग के निवासियों को गोली चलाने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि जांच में कमाल मुख्य संदिग्ध पाया गया है. पुलिस ने इमारत के बाहरी हिस्से और निवासियों के घरों के अंदर से गोलियां बरामद की हैं. घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.