menu-icon
India Daily

Kajal Aggarwal Video: जिंदा हैं काजल अग्रवाल! मौत की अफवाह के बाद पहली बार इस तरह सामने आईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Kajal Aggarwal Video: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मौत की झूठी खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. सड़क हादसे में निधन की अफवाह के बाद काजल ने खुद सामने आकर बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. बुधवार को पब्लिक प्लेस पर पहली बार नजर आईं काजल का वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस ने राहत की सांस ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajal Aggarwal Video
Courtesy: Social Media

Kajal Aggarwal Video: बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थीं. कुछ दिन पहले खबर आई कि उनका एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. यह अफवाह तेजी से फैली और उनके चाहने वाले हैरान रह गए. हालांकि, काजल ने तुरंत इंस्टाग्राम के जरिए सफाई देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं.

बुधवार को काजल अग्रवाल पहली बार पब्लिक प्लेस पर नजर आईं है. पपराजी ने उन्हें मुंबई में क्लिक किया, जहां उन्होंने काले टॉप और नीली जींस में पोज दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस को यह देखकर राहत मिली कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस स्वस्थ और खुश नजर आ रही हैं.

काजल की इंस्टाग्राम पोस्ट

झूठी अफवाहों पर रिएक्ट करते देते हुए काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं. और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह झूठ है. ईश्वर की कृपा से, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही फैलाएँ. आइए हम अपना ध्यान सकारात्मकता और सच्चाई पर केंद्रित रखें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

काजल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि भले ही उन्हें यह खबर मजाकिया लगी, लेकिन उनका परिवार और करीबी लोग बुरी तरह परेशान हो गए थे. 'हालांकि मुझे यह बेबुनियाद खबर मजेदार लगी, लेकिन यह देखकर बहुत दुख हुआ कि मेरा परिवार कितना परेशान था. उन्हें लगातार फोन आते रहे, और मेरे स्टाफ को भी.' उन्होंने आगे कहा, 'जीवन की घटनाएं, जैसे जन्म और मृत्यु, गंभीर मामले हैं जिन्हें कभी भी कम नहीं समझना चाहिए या जिनके बारे में झूठ नहीं फैलाना चाहिए. मुझे सच में उम्मीद है कि हम सभी ज्यादा सचेत हो सकते हैं और सच्चाई, दया और सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.'

काजल अग्रवाल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल आखिरी बार कन्नप्पा में पार्वती का किरदार निभाती नजर आई थीं. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3 और मोस्टअवेटेड फिल्म रामायण शामिल है. रामायण में वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.