Jatadhara Release Date: सोनाक्षी सिन्हा की साउथ डेब्यू फिल्म 'जटाधरा' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब दस्तक देगी फिल्म?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म 'जटाधारा' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लंबे समय से फैंस इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जी स्टूडियो और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.
Jatadhara Release Date: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म 'जटाधारा' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लंबे समय से फैंस इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जी स्टूडियो और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. यह खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई है.
'जटाधारा' सोनाक्षी के लिए एक खास फिल्म है, क्योंकि यह उनकी तेलुगु सिनेमा में एंट्री मार्क करने वाली पहली प्रोजेक्ट है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है और यह एक पौराणिक थ्रिलर जॉनर की है. कहानी भारतीय मिथकों को डार्क फैंटेसी और रोमांचक एक्शन से जोड़ती है, जिसमें भगवान शिव के भक्तों, त्रिशूल और गरजते बादलों जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया गया है. सोनाक्षी का रोल बेहद पावरफुल और रौद्र रूप वाला है, जो दर्शकों को चौंका सकता है. पहले जारी हुए टीजर में उनका यह अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए थे.
फिल्म में सोनाक्षी के साथ साउथ के पॉपुलर एक्टर सुधीर बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. सुधीर का योद्धा वाला लुक भी पोस्टर में काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. इसके अलावा दमदार कास्ट में दिव्या खोसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन ननी, सुभलेखा सुधाकर, शिविन नारंग, राजशेखर अनिंगी, अरुणा अग्रवाल और दिव्या विज जैसे कलाकार शामिल हैं. शिल्पा शिरोडकर का किरदार शोभा बेहद रहस्यमयी है, जिसमें वह जादू-टोना और हवन कुंड से जुड़ी दिखाई गई हैं. प्रोड्यूसर्स उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म का सफर मार्च 2025 से शुरू हुआ था, जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनाक्षी का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ. अगस्त में टीजर और सुधीर का पोस्टर आया, जिसने हाइप बढ़ा दिया. अब रिलीज डेट के ऐलान के साथ मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. सोनाक्षी, जो 'दबंग' और 'अकीरा' जैसी फिल्मों से फेमस हैं, अब साउथ में नया जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
और पढ़ें
- Manoj Bajpayee Career: जब तबाह हो रहा था मनोज बाजपेयी का करियर, नीम करोली बाबा की शरण में जाते ही हुआ 'चमत्कार', एक्टर का खुलासा
- Karan Johar Personality Rights: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद करण जौहर ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, जानें पूरा मामला?
- Too Much Chat Show Trailer: आमिर ने सलमान खान के गाल पर किया Kiss, गोविंदा भी हुए नॉटी, काजोल-ट्विकंल के चैट शो का ट्रेलर आउट