Jaat Collection Day 4: रविवार को 'जाट' ने लगाई लंबी छलांग, पहले वीकेंड में डबल डिजिट में की कमाई, जानें चौथे दिन का कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म ने रविवार को अपनी कमाई में लंबी छलांग लगाई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन कितने नोट कमाए हैं.

social media
Antima Pal

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म ने रविवार को अपनी कमाई में लंबी छलांग लगाई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन कितने नोट कमाए हैं. सनी देओल की हालिया एक्शन से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों का ध्यान खींच रही है. 'गदर 2' में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सनी देओल इस फिल्म में 'जाट' से खूब एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है.

रविवार को 'जाट' ने लगाई लंबी छलांग

सैकनिल्क डॉट कॉम के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त देखी और पहले वीकेंड में डबल डिजिट में कमाई की है. 'जाट' ने चौथे दिन 14.06 करोड़ रुपये कमाए और अब कुल कलेक्शन 40.31 करोड़ रुपये हो गया है. 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 9.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके साथ फिल्म ने अपने दूसरे दिन 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की, तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 14.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

फिल्म ने पहले वीकेंड में डबल डिजिट में की कमाई

इसी के साथ सनी देओल की 'जाट' का चार दिनों की टोटल कमाई 40.25 करोड़ रुपये हो गया है. 'गोपीचंद मालिनेनी' द्वारा निर्देशित 'जाट' ने सिनेमाघरों में धूम मचाई है. रविवार को 'जाट' ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में कुल 25.51 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. जबकि सुबह के शो में केवल 11.67 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई, दिन भर में यह संख्या लगातार बढ़ती गई, शाम के शो के दौरान 33.93 प्रतिशत तक पहुंच गई. बता दें कि फिल्म 'जाट' में रेजिना कैसंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे दमदार कलाकार हैं.