क्या रणवीर सिंह बना रहे शक्तिमान? एक्टर की टीम ने सब कुछ बता दिया

रणवीर सिंह की टीम ने एक बयान में कहा, “रणवीर सिंह द्वारा शक्तिमान के नए प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर के रूप में अधिकार खरीदने की जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं."

Gyanendra Tiwari

पिछले कुछ महीनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता रणवीर सिंह एक नए शक्तिमान प्रोजेक्ट का निर्माण करने जा रहे हैं और इसके लिए वे मूल निर्माता मुकेश खन्ना के साथ मिलकर काम करेंगे. लेकिन अब रणवीर की टीम ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है.

रणवीर सिंह की टीम ने एक बयान में कहा, “रणवीर सिंह द्वारा शक्तिमान के नए प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर के रूप में अधिकार खरीदने की जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं. अभी वह आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके बाद उनके पास डॉन 3 भी है.”

मुकेश खन्ना ने रणवीर को शक्तिमान के लिए क्यों नहीं चुना

एक पुराने इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया था कि रणवीर सिंह ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी कि वे उन्हें नए संस्करण में शक्तिमान का किरदार निभाने दें. मुकेश ने बॉलीवुड ठिकाना को बताया, “वो बेचारा (रणवीर सिंह) तीन घंटे तक मेरे सामने बैठा रहा. लेकिन उसके चेहरे पर वो बात नहीं दिखी जो शक्तिमान बनने के लिए चाहिए. वह थोड़ा चंचल लगता है, जैसे किसी को धोखा दे देगा. हालांकि वह शानदार अभिनेता है. मैंने उसकी तारीफ भी की कि फिल्म इंडस्ट्री में उसके जैसी ऊर्जा किसी और में नहीं है. लेकिन मैंने उसे इस रोल के लिए मंजूरी नहीं दी. शायद उसे बुरा भी लगा होगा.”

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में

रणवीर सिंह इस समय अपनी अगली फिल्म धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक एक्शन और जासूसी से भरपूर थ्रिलर फिल्म है, जिसे उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी चर्चित फिल्म बना चुके निर्देशक आदित्य धर बना रहे हैं.

धुरंधर में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा किए गए असली गुप्त अभियानों से प्रेरित है.