Operation Sindoor: भारत के खिलाफ हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर! ऑपरेशन सिंदूर पर दे दिया ये बयान
Indias Strike On Terrorist Camps In Pakistan: भारत के पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं है. इस हमले की गूंज मनोरंजन जगत में भी सुनाई दी है, जिसपर उन्होंने रिएक्ट किया है. पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेसेस माहिरा खान और हानिया आमिर ने इस ऑपरेशन की निंदा करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण' बताया है.
Indias Strike On Terrorist Camps In Pakistan: भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं है. इस हमले की गूंज मनोरंजन जगत में भी सुनाई दी है, जिसपर उन्होंने रिएक्ट किया है. पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेसेस माहिरा खान और हानिया आमिर ने इस ऑपरेशन की निंदा करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण' बताया है.
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के एक ट्वीट को रीपोस्ट किया, जिसमें भारत की कार्रवाई की आलोचना की गई थी. माहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'गंभीर रूप से कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए. आमीन.'
हानिया आमिर ने भी तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए सिर्फ एक शब्द में इस कार्रवाई को 'कायरतापूर्ण' करार दिया. हानिया हाल ही में तब चर्चा में आई थीं जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में उनके और दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को जियो-ब्लॉक कर दिया गया था.
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि करते हुए इसे 'सटीक, संतुलित और गैर-उत्तेजक' बताया. सेना के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से 'न्याय हुआ. जय हिंद.' संदेश पोस्ट किया गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बंदी संजय कुमार सहित कई नेताओं ने इस स्ट्राइक की सराहना की.
17 आतंकी ढेर, 60 घायल: सूत्र
सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए और 60 से अधिक घायल हुए. हमलों का निशाना POK और पाकिस्तान के भीतर बने आतंकी ठिकाने थे. कोटली, मुजफ्फराबाद, फैसलाबाद, अहमदपुर शर्किया और मुरीदके जैसे इलाकों में सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सटीक कार्रवाइयां की गईं. सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना के किसी प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे सीमा पर तनाव न बढ़े.
जहां एक ओर भारत सरकार और सेना ने आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध स्पष्ट रुख अपनाया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सितारे और सोशल मीडिया यूजर इस पर भावनात्मक और आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह मामला दर्शाता है कि अब युद्ध सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी लड़ा जा रहा है.
और पढ़ें
- ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मसूद अजहर! बहावलपुर की मस्जिद था ठिकाना, भारतीय सेना ने मिट्टी में मिलाया
- Pakistan Cease Fire Violation: पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत, LOC और IB पर तोपों से हमला, तीन नागरिकों की मौत
- ‘देश में आतंकवाद स्वीकार नहीं…’ तेजस्वी यादव ने सेना को किया सलाम