'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' में कोलकाता की 'अमेजिंग अप्सरा' बनीं चैंपियन, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जानें कितनी मिली प्राइज मनी?
'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा. इसी के साथ इस बार शो में कोलकाता की 'अमेजिंग अप्सरास' चैंपियन बन गई है. चलिए जानते हैं कि इस ग्रूप को ट्रॉफी के साथ-साथ कितनी प्राइज मनी मिली है.
मुंबई: पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2026 को हुआ. इस रोमांचक शाम में कोलकाता की ऑल-वुमन डांस ग्रुप 'अमेजिंग अप्सरा' ने सभी को पीछे छोड़ते हुए विनर का खिताब जीत लिया. उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की इनामी राशि और एक शानदार कार भी मिली.
'इंडियाज गॉट टैलेंट' को मिला विनर
'अमेजिंग अप्सरा' पूरे सीजन में अपनी अनोखी परफॉर्मेंस से छाई रहीं. वे क्लासिकल डांस जैसे भारतनाट्यम को मॉडर्न और कंटेम्पररी स्टाइल के साथ मिलाकर प्रस्तुत करती हैं. उनके हर एक्ट में परफेक्ट सिंक्रोनाइजेशन, खूबसूरत भाव और हाई एनर्जी देखने को मिली.
'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' अक्टूबर 2025 में शुरू हुआ था. इस बार जजों की नई टीम थी - मलाइका अरोड़ा, शान और नवजोत सिंह सिद्धू. देश के कोने-कोने से आए टैलेंट ने सबको चौंकाया. महिलाओं का यह डांस ग्रुप जीतकर साबित कर गया कि मेहनत और पैशन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर फैंस 'अमेजिंग अप्सरास' को बधाई दे रहे हैं. कोलकाता में जश्न का माहौल है. यह जीत महिलाओं की ताकत और भारतीय क्लासिकल डांस की जीत है.