‘मैंने पूरा शो बंद करवा दिया…’, क्या बंद होने वाला है इंडिया गॉट लेटेंट, कौन है पनौती कंटेस्टेंट जिसका वीडियो हुआ वायरल
स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के विवाद ठमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देशभर में विरोध हो रहा है. विवादों के बीच अब इस शो के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
Indias Got Latent Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों में घिरता जा रहा है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देशभर में विरोध हो रहा है. विवादों के बीच अब इस शो के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इसी बीच, एक मजेदार लेकिन हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शो के एक कंटेस्टेंट अपने अजीब दुर्भाग्य की कहानी बता रहे हैं, जिस पर अब लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि शो का बंद होना तय है.
पनौती कंटेस्टेंट का वीडियो हुआ वायरल
एक वायरल वीडियो में एक कंटेस्टेंट बताता हैं कि वे जहां भी जाता हैं, वहां चीजें बंद हो जाती हैं. कंटेस्टेंट को कहते सुना जा सकता है कि, 'मैंने जिस स्कूल में पढ़ाई की, वह बंद हो गया. फिर मैंने जिस कॉलेज में एडमिशन लिया, उसने भी अपने दरवाजे बंद कर दिए. जब मैंने एक कंपनी जॉइन की, तो वह भी बंद हो गई.'
इस बात पर समय रैना हंसते हुए कहते हैं कि 'तो अब, आप 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आ गए हैं!' जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस इसपर कमेंट करने के लिए कूद पड़े. और देखते ही देखते वीडियो पर मजाकिया कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा,
'आखिरकार, कोई 'एमबीए चायवाले' को चुनौती देने आ गया है!', वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'इस आदमी को ढूंढो! हमें शेयर मार्केट, चुनाव और वर्ल्ड कप के लिए उसकी भविष्यवाणियों की जरूरत है!'
हाल ही में महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है और शो से जुड़े 30-40 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. मुंबई पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची थी. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर, समय रैना और अन्य को 17 फरवरी को पेश होने के लिए तलब किया है. गुवाहाटी पुलिस भी मुंबई पुलिस के संपर्क में है और शो के निर्माताओं पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
क्या शो वाकई बंद हो जाएगा?
अब सवाल उठता है कि क्या ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ सच में बंद होने जा रहा है? अभी तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जिस तरह विवाद, कानूनी कार्रवाई और पब्लिक आक्रोश बढ़ रहा है, उसे देखते हुए शो का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है.