Independence Day 2025: देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स, अनुपम खेर-अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक ने फैंस को यूं दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15 अगस्त 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति का जज्बा दिखाया. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, मृणाल ठाकुर, विक्रांत मैसी और बाकी सितारों ने अपने संदेशों से आजादी के इस पर्व को और खास बना दिया.
Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति का जज्बा दिखाया. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, मृणाल ठाकुर, विक्रांत मैसी और बाकी सितारों ने अपने संदेशों से आजादी के इस पर्व को और खास बना दिया.
देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर तिरंगे का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!' वहीं अक्षय कुमार ने समुद्र तट पर सफाई करने वाले कर्मचारियों के साथ समय बिताते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जब हम अपनी जमीन की देखभाल करते हैं, तब आजादी और चमकती है. समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते हुए इन असली नायकों से मिला, जो हमारे समुद्र तटों को साफ रखते हैं. #IndependenceDay #EverydayHeroes.' अक्षय ने एक और पोस्ट में लिखा, 'यहां वह आजादी है जो हमें परिभाषित करती है और गर्व जो हमें जोड़ता है. जय हिंद.'
मृणाल ठाकुर और विक्रांत मैसी ने भी अपने पोस्ट में देशभक्ति का जज्बा दिखाया. विक्रांत ने लिखा, 'मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
और पढ़ें
- Coolie Box Office Collection Day 1: लीक होने के बाद भी रजनीकांत की कूली का दबदबा, वॉर 2 को इतने करोड़ ने चटाई धूल
- Rakhee Gulzar Birthday: आजादी के दिन जन्मी ये बॉलीवुड क्वीन, जिनका नाम सुनते ही झलक उठता है सुनहरा दौर!
- Kangana Ranaut on PM Modi: 'मोदी जी हैं सबसे बड़े फेमिनिस्ट', PM की तारीफ में क्या बोल गई मंडी सांसद कंगना रनौत, गिनाए सारे काम