Huma Qureshi: सगाई के बाद पहली बार मंगेतक के साथ दिखीं हुमा कुरैशी, रेड कार्पेट पर हाथों में हाथ डालते हुए वीडियो वायरल!
Huma Qureshi: मुंबई में फिल्म ‘थम्मा’ की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके मंगेतर रचित सिंह पहली बार साथ नजर आए थे. सगाई की खबरों के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
Huma Qureshi: शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को मुंबई में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थम्मा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन सबका ध्यान खींचा हुमा कुरैशी और रचित सिंह की एंट्री ने. रेड कार्पेट पर दोनों हाथों में हाथ डाले, मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने इस जोड़ी की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की.
सितंबर 2025 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हुमा कुरैशी और रचित सिंह ने गुपचुप सगाई कर ली है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इस रिश्ते पर खुलकर बयान नहीं दिया, लेकिन अब इस स्क्रीनिंग इवेंट में उनकी मौजूदगी ने इन खबरों को और मजबूती दी है.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई अटकलें
अब वायरल हो रहे वीडियो में हुमा और रचित बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हुमा ने ब्लैक ड्रेस में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया, जबकि रचित ने क्लासिक ब्लू सूट पहना. रेड कार्पेट पर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे मीडिया के कैमरों के लिए मुस्कुराते हुए पोज दिए.
पोस्ट वायरल होते ही फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हुमा और रचित एकदम रॉयल कपल लग रहे हैं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.'
हुमा कुरैशी और रचित सिंह की सगाई की चर्चा
सितंबर की शुरुआत में गायिका अकासा सिंह ने सोशल मीडिया पर हुमा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'हुमा, आपके स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े को सबसे अच्छे नाम के साथ बधाई.' इसके बाद से ही सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया. हुमा ने उस वक्त दक्षिण कोरिया से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, 'सभी को शांत रहने की जरूरत है... और शांति से काम करने की.'
उनके इस रहस्यमयी पोस्ट के बाद से फैंस ने इन अफवाहों को लगभग कन्फर्म मान लिया था.
और पढ़ें
- Diwali 2025: अयोध्या में आज बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 26 लाख दीयों से जगमगा उठेगा राम मंदिर; जानें क्यों है इस बार का दीपोत्सव खास
- Alwar Kidnapping Case: हरियाणा पुलिस बनकर अलवर में किया लोगों का अपहरण और फिरौती की मांग, लाल बत्ती गैंग का ऐसे हुआ पर्दाफाश; दो गिरफ्तार
- 'पॉजिटिव माहौल में बातचीत जारी', पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर दी बड़ी अपडेट