Huma Qureshi Cousin Video: स्कूटी पार्किंग पर हुई थी बहस, हुमा कुरैशी के भाई के मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने
Huma Qureshi Cousin Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की चाकू मारकर हत्या मामले ने हर किसी की नींद उड़ा दी है. इस घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे मामले की गंभीरता को और उजागर किया है. दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच तेजी से जारी है.
Huma Qureshi Cousin Video: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार, 7 अगस्त 2025 की रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे मामले की गंभीरता को और उजागर किया है. दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच तेजी से जारी है.
सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 11 बजे जंगपुरा भोगल लेन में आसिफ कुरैशी और आरोपियों के बीच शुरू हुआ विवाद साफ तौर से दिखाई देता है. फुटेज के मुताबिक, आसिफ ने अपने घर के गेर के सामने खड़े एक स्कूटर को हटाने के लिए कहा, जिसके बाद बहस शुरू हुई. यह तकरार जल्द ही हिंसक हो गई, और आरोपियों ने 'पोकर जैसे' धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया.
हमले का CCTV वीडियो आया सामने
फुटेज में दिख रहा है कि कई लोग इस झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमलावरों ने आसिफ को जमीन पर गिराकर बार-बार वार किए. सीने में गहरी चोट लगने के बाद आसिफ मौके पर ही ढह गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आसिफ की पत्नी, सैनाज कुरैशी, और परिवार के दूसरे सदस्यों ने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब आरोपियों ने आसिफ के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा किया था. सैनाज ने पुलिस को बताया, 'पहले भी पड़ोसियों ने इसी पार्किंग स्थान को लेकर मेरे पति से विवाद किया था. उस रात, जब आसिफ काम से लौटे, तो उन्होंने देखा कि स्कूटर उनके घर के मेन गेट को ब्लॉक कर रहा था. उन्होंने उसे हटाने को कहा, लेकिन पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया.'
हुमा कुरैशी के पिता ने जताया दुख
हुमा कुरैशी के पिता, सलीम कुरैशी, ने भी इस दुखद घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'दो लोगों ने हमारे घर के सामने स्कूटर खड़ा किया था. आसिफ ने उन्हें इसे हटाने के लिए कहा ताकि प्रवेश द्वार साफ रहे. इस बात पर बहस शुरू हुई, और दोनों ने मिलकर मेरे भतीजे की हत्या कर दी.'
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, उज्ज्वल (19) और गौतम (18), को गिरफ्तार कर लिया है, जो आसिफ के पड़ोस में ही रहते हैं.
और पढ़ें
- Ashish Vidyarthi: किन फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं आशीष विद्यार्थी? बड़े पर्दे पर लौटने के लिए रखी भारी-भरकम शर्त
- 'गोरी त्वचा वाले नवजात के 5 लाख', बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, गाजियाबाद में 4 गिरफ्तार
- Asia Cup 2025: एशिया कप में भी पाकिस्तान का बॉयकॉट करेंगे भारतीय खिलाड़ी! ताजा अपडेट ने मचाई सनसनी