तलाकशुदा शेफाली जरीवाला से कैसे हुआ था पराग त्यागी को प्यार, कपल की लवस्टोरी सुन हो जाएंगे इमोशनल
पराग और शेफाली की मुलाकात 2004 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. उस समय शेफाली अपनी म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' की वजह से सुर्खियों में थीं. पराग ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शेफाली की सादगी और ऊर्जा से तुरंत प्रभावित हो गए. दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

Shefali Jariwala Parag Tyagi Love Story: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला और टीवी अभिनेता पराग त्यागी की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. गाजियाबाद के पराग और शेफाली की मुलाकात ने उनके जीवन को एक नया मोड़ दिया और उनकी जोड़ी फैंस के बीच खूब पसंद की जाती थी. पराग ने 'ब्रह्मराक्षस', 'जोधा अकबर', 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी और शेफाली की प्रेम कहानी रोमांच और प्यार से भरी है. हाल ही में अचानक से शेफाली के निधन से टूटे फैंस उन्हें याद कर रहे हैं.
तलाकशुदा शेफाली जरीवाला से कैसे हुआ था पराग त्यागी को प्यार
बता दें कि पराग और शेफाली की मुलाकात 2004 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. उस समय शेफाली अपनी म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' की वजह से सुर्खियों में थीं. पराग ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शेफाली की सादगी और ऊर्जा से तुरंत प्रभावित हो गए. दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. पराग के मजाकिया अंदाज और शेफाली की बेबाकी ने उनकी केमिस्ट्री को और मजबूत किया.
2009 में टूट गई थी पहली शादी
शेफाली उस समय अपने पहले पति हरमीत सिंह साथ रिश्ते में थीं, लेकिन 2009 में उनकी शादी टूट गई. इस मुश्किल दौर में पराग शेफाली के लिए मजबूत सहारा बने. दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया और अपने रिश्ते को समय दिया. 2014 में पराग और शेफाली ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
एक्ट्रेस की मौत के बाद फैंस कर रहे याद
शेफाली और पराग की जोड़ी को फैंस इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि दोनों एक-दूसरे के सपनों को सपोर्ट करते थे. शेफाली ने जहां बिग बॉस 13 में हिस्सा लेकर दोबारा सुर्खियां बटोरीं थी, वहीं पराग टीवी सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय से छाए रहे. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करते थे.
Also Read
- Randhir Kapoor and Babita: 35 साल बाद फिर साथ आए रणधीर कपूर और बबीता, करिश्मा -करीना कपूर ने यूं जताई खुशी
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' बंद होने की पुष्टि, भाविका शर्मा-परम सिंह ने की आखिरी एपिसोड की शूटिंग
- जवान दिखने के चक्कर में शेफाली से पहले इस हसीना की हुई थी दर्दनाक मौत!



