Haunted 3D Teaser Out: विक्रम भट्ट, महेश भट्ट, आनंद पंडित ने शापित हवेली... रिलीज हुआ हॉन्टेड 3D का टीजर

Haunted 3D Teaser Out: विक्रम भट्ट की हॉन्टेड 3D की रिलीज डेट 21 नवंबर तय हो गई है. यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा महेश भट्ट और आनंद पंडित के सहयोग से बनाई जा रही है. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती और चेतना पांडे अभिनीत, मोस्टअवेटेड फिल्म 80 सेकंड का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है!

Social Media
Babli Rautela

Haunted 3D Teaser Out: भारतीय सिनेमा के हॉरर जॉनर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट अपनी फिल्म हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट के साथ लौट रहे हैं. महेश भट्ट और आनंद पंडित द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, और यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती और चेतना पांडे की यह फिल्म दर्शकों को एक डरावनी और रहस्यमयी यात्रा पर ले जाने का वादा करती है.

80 सेकंड के टीजर ने दर्शकों को एक भयावह दुनिया की झलक दी है. मेकर्स ने टीजर के साथ बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ राज दफन होने के लिए ही होते हैं... कुछ चुप रहने से इनकार करते हैं. हवेली इंतजार कर रही है. परछाइयां फुसफुसा रही हैं. अनदेखा देख रहा है. 

रिलीज हुआ हॉन्टेड 3D का टीजर

टीजर की शुरुआत सुनसान सड़कों और डरावनी आवाजों से होती है, जहां मिमोह चक्रवर्ती और चेतना पांडे अपने दोस्तों के साथ एक शापित हवेली में प्रवेश करते हैं. रहस्यमयी घटनाएं और एक अज्ञात महिला की झलक दर्शकों को सिहरन से भर देती है. यह टीजर अपने डरावने दृश्यों और रहस्यमयी माहौल के साथ पहले ही फैंस में उत्साह जगा चुका है.


विक्रम भट्ट की हॉरर विरासत

विक्रम भट्ट, जिन्होंने रात, 1920, और हॉन्टेड 3D (2011) जैसी फिल्मों के साथ भारतीय हॉरर सिनेमा को नया आयाम दिया, इस बार भी कुछ अनोखा लेकर आए हैं. हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 2011 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसे भारत की पहली 3D स्टीरियोस्कोपिक हॉरर फिल्म के रूप में जाना जाता है. विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की शानदार प्रतिक्रिया के बाद, मुझे पता था कि हमें और डरावना कुछ लाना होगा.'

हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट में मिमोह और चेतना के साथ श्रुति प्रकाश, गौरव बाजपेयी, प्रणीत भट्ट और हेमंत पांडे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म न केवल हॉरर फैंस के लिए बल्कि कहानी और दृश्य प्रभावों के शौकीनों के लिए भी एक रोमांचक अनुभव होने का वादा करती है.