हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करती नजर आएंगी शिवांगी जोशी, 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' का प्रोमो जल्द होगा रिलीज?

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के आने वाले शो का नाम कथित तौर पर 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' है. एकता कपूर इस शो की निर्माता हैं और स्टार्स ने पहले ही प्रोमो की शूटिंग कर ली है.

social media
Antima Pal

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के आने वाले टीवी सीरियल का नाम कथित तौर पर 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' रखा गया है. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शो का नाम 'बहारें' होगा. एकता कपूर इस शो की निर्माता हैं और नए सीरियल की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करती नजर आएंगी शिवांगी जोशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद शुरू होगा. मेकर्स शो की टीआरपी को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हमने एक्टर्स को शो के प्रोमो की शूटिंग करते देखा था.

हर्षद और शिवांगी के नए शो का प्रोमो

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी सुबह 3.30 बजे प्रोमो शूट करने के लिए कार में बैठे थे. शो के लिए एक्ट्रेस को चश्मा पहने देखा गया. अब फिल्मीबीट की कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि शो का प्रोमो आने वाले हफ्तों में रिलीज किया जाएगा.

वह प्रचंड अशोक, सबका साईं, मीत, चंद्र नंदिनी, महादेव, नागिन और अन्य जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके अलावा प्युमोरी मेहता, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, अरुशी हांडा, अविरथ पारेख, पंकज भाटिया और अन्य कलाकार भी सीरियल में नजर आएंगे. बता दें कि यह पहली बार है जब हर्षद शिवांगी के साथ काम करेंगे. वे दोनों राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अलग-अलग पीढ़ी की कहानियों का हिस्सा रहे हैं.