Hari Hara Veera Mallu Day 1: बॉक्स ऑफिस पर लहराया पवन कल्याण के नाम का परचम, हरि हर वीरा मल्लू ने सैयारा को चटाई धूल
Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू - भाग 1: स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन 31.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई के साथ शानदार ओपनिंग दर्ज की गई.
Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू - भाग 1: स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लंबी देरी और विवादों के बावजूद, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन 31.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जिसमें 12.7 करोड़ रुपये के पेड प्रीमियर शामिल हैं, जिससे कुल 44.20 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दर्ज की गई. यह पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक है.
हरि हर वीरा मल्लू ने तेलुगु सिनेमाघरों में पहले दिन 57.39% की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 63.52% दर्शकों की भीड़ रही, जो दोपहर में 45.89% तक कम हुई, लेकिन शाम को 58.12% और रात के शो में 62.01% की ऑक्यूपेंसी के साथ फिर से उछाल देखा गया.
हरि हर वीरा मल्लू के पहले दिन की कमाई
हरि हर वीरा मल्लू की फिल्म का यह आंकड़ा दर्शाता है कि पवन कल्याण की स्टार पावर ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म ने पवन की पिछली फिल्मों जैसे वकील साब (40.10 करोड़), भीमला नायक (37.15 करोड़) और ब्रो (30.05 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी.
17वीं सदी के मुगल साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक डाकू वीरा मल्लू की कहानी है, जिसे कोहिनूर हीरे को चुराने का जिम्मा सौंपा जाता है. पवन कल्याण ने वीरा मल्लू के किरदार में जान डाल दी है, जबकि बॉबी देओल ने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. पवन कल्याण के फैंस ने उनके एक्शन सीक्वेंस और स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ की, खासकर 'पुली मेका' सीक्वेंस और चारमीनार की लड़ाई को सराहा गया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावानी का म्यूजिक बेहद शानदार है.' हालांकि, कुछ दर्शकों ने कमजोर स्क्रीनप्ले, खराब VFX और धीमी गति की आलोचना की. दूसरे यूजर ने कहा, 'शुरुआत एक अच्छी कहानी से होती है. अंत एकदम बकवास होता है.'
और पढ़ें
- SSC MTS भर्ती का आखिरी मौका भी गया हाथ से! 1075 हवलदार पदों पर रजिस्ट्रेशन अब बंद
- Tara Sutaria-Veer Pahariya: भरी महफिल में तारा सुतारिया ने ऐसे लुटाया वीर पहारिया पर प्यार, वीडियो वायरल होते ही कंफर्म हुआ रिश्ता!
- Sawan Purnima 2025: कब है सावन पूर्णिमा? जानें पूजा, स्नान दान और व्रत से जुड़ी सभी डिटेल्स