Muskan Nancy: जानी मानी टेलीविजन एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, ननद और एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी, और अपनी सास ज्योति मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. मुस्कान ने दावा किया है कि उनकी सास और हंसिका ने उनके वैवाहिक जीवन में दखल दिया और उनसे महंगे उपहार और पैसों की मांग की है. उन्होंने अपने ससुरालवालों पर संपत्ति से जुड़े धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में 18 दिसंबर 2024 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498-ए (दहेज उत्पीड़न), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए अपमान), 506 (धमकी देना) और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत दर्ज किया गया.
एफआईआर में मुस्कान ने बताया है कि घरेलू हिंसा के चलते उन्हें बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ की मांसपेशियां अस्थायी रूप से कमजोर या लकवाग्रस्त हो जाती हैं.
इस मामले पर बात करते हुए मुस्कान ने मीडिया को बताया, 'प्रशांत, हंसिका, और ज्योति मोटवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मैंने कानूनी मदद ली है और फिलहाल इस पर ज्यादा कुछ कहने के लिए स्वतंत्र नहीं हूं.' मुस्कान और उनके पति प्रशांत पिछले दो सालों से अलग रह रहे हैं. प्रशांत फिलहाल भारत में नहीं हैं, जबकि हंसिका ने इस मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
नवंबर 2022 में मुस्कान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेल्स पाल्सी से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, 'जीवन अप्रत्याशित है. कुछ लोग सोचते हैं कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी, जबकि सच्चाई यह है कि मैं बेल्स पाल्सी नामक बीमारी से जूझ रही थी. यह बीमारी अत्यधिक तनाव और आघात की वजह से हो सकती है. 70% ठीक होने के बाद यह फिर से लौट आई, और यह समय मेरे और मेरे माता-पिता के लिए बेहद तनावपूर्ण था.'
उन्होंने आगे लिखा, '2021 से ही मैं भावनात्मक तनाव में थी. लेकिन हर दिन मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस मुश्किल समय में सहनशक्ति दी. मेरे माता-पिता का भी आभार जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.'