Bihar Assembly Elections 2025 Women World Cup 2025

'फ्लाइट में बैठने के लिए भीख मांगी, रोना पड़ा', मौनी राय को हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटिश एयरवेज ने किया टॉर्चर, खौफनाक है आपबीती

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने ब्रिटिश एयरवेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मौनी ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर अपनी और अपनी टीम के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर एयरलाइन की कड़ी आलोचना की है.

Imran Khan claims
x

Mouny Roys horrible incident: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी आगामी फिल्म द भूतनी की रिलीज का इंतजार कर रही है. इस बीच इस बीच उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मौनी ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर अपनी और अपनी टीम के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर एयरलाइन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अब डिलीट हो चुके पोस्ट में इस घटना का जिक्र किया. 

मौनी ने बताया कि 11 घंटे की उड़ान के बाद वह और उनकी टीम के अन्य सदस्य फ्लाइट से उतरे जबकि एक सदस्य दूसरी फ्लाइट में था. उन्होंने एक स्टाफ से पूछा कि क्या सभी चार सदस्यों को एक ही फ्लाइट में समायोजित किया जा सकता है? मौनी ने इसके लिए अतिरिक्त भुगतान की पेशकश भी की, लेकिन स्टाफ ने कथित तौर पर उनकी टोन को नापसंद करते हुए ‘पलट’ दिया और पूछा कि क्या वह उड़ान भरने को तैयार है?

महिलाओं के समर्थन की कमी पर निराशा

मौनी ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे और मेरी पूरी टीम को आश्चर्य हुआ कि वहां खड़ी अन्य किसी भी महिला कर्मचारी ने हमारा साथ नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि वे महिलाएं ही कारण हैं कि हम फ्लाइट में सवार हम हप पाएं. अगर उस भयानक आदमी पर निर्भर होता तो वह हंसता और खुश होता अगर हम फ्लाइट मिस कर देते. उन्होंने एयरलाइन से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की, खासकर उन लोगों के लिए जो सोशल मीडिया पर अपनी बात नहीं रख सकते. 

प्रधानमंत्री को टैग कर की कार्रवाई की मांग

मौनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए दावा किया कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने के लिए "भीख मांगनी पड़ी" और "रोना पड़ा". उन्होंने कथित बदतमीजी करने वाले पुरुष स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मौनी ने लिखा, "आप लोगों को ऐसे इंसानों को नियुक्त करना चाहिए जो सोचते हैं कि हर कोई समान है और नस्लीय रूप से श्रेष्ठ नहीं है। अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है और सिर्फ बातचीत की है तो उसे फ्लाइट में चढ़ने के लिए रोना नहीं चाहिए।"

नस्लवाद और पक्षपात का आरोप

मौनी ने स्टाफ के व्यवहार को नस्लीय भेदभाव से जोड़ा और कहा कि वह कर्मचारी "भयानक" था, जबकि वहां मौजूद महिला कर्मचारी उसका समर्थन कर रही थीं. उन्होंने खुलकर कहा, "मैं जो कहना चाहती हूं, वह खुले तौर पर कहूंगी क्योंकि मेरे और मेरी टीम के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया था.'

India Daily