Weather IMD

Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद लापता हुआ फिल्ममेकर, लास्ट लोकेशन एक्सिडेंट से 700 मीटर दूर, परिवार ने दिए DNA सैंपल

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर के एक मेडिकल कॉलेज कैंपस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Imran Khan claims
Social Media

Air India Plane Crash: गुरुवार, 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर के एक मेडिकल कॉलेज कैंपस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर 29 लोगों ने भी जान गंवाई. इस त्रासदी के बीच एक फिल्ममेकर के लापता होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है.

लापता फिल्ममेकर का नाम महेश कलावड़िया है, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से भी जाना जाता है. नरोड़ा के रहने वाले महेश म्यूजिक एल्बम बनाते थे. उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को महेश लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे. हेतल ने कहा, 'उन्होंने दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई और वे घर लौट रहे हैं. लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया.'

अहमदाबाद हादसे के बाद फिल्ममेकर गायब

पुलिस को सूचना देने पर महेश के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से मात्र 700 मीटर दूर मिली. हेतल ने बताया, 'उनका फोन 1:40 बजे के आसपास बंद हुआ, ठीक उसी समय जब विमान हादसा हुआ. उनका स्कूटर और फोन दोनों गायब हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि वे उस रास्ते से कभी घर नहीं आते थे.' परिवार ने आशंका जताई कि महेश हादसे में जमीन पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं. इस वजह से उन्होंने DNA सैंपल सौंपे हैं.

हादसे में कई शव बुरी तरह जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण DNA जांच के जरिए मृतकों की पहचान की जा रही है. रविवार तक 270 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 47 शवों की पहचान DNA मिलान से हो चुकी है, और 24 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं. पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे में मारे गए, जिनकी पहचान DNA टेस्ट से हुई.

परिवार का इंतजार 

महेश के परिवार को अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. हेतल का कहना है, 'हम बस इतना चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए.' दूसरी ओर, हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद हो चुका है, जो हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद करेगा.

इस हादसे ने न केवल विमान में सवार यात्रियों के परिवारों को, बल्कि जमीन पर प्रभावित लोगों को भी गहरे दुख में डुबो दिया. मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों और कई दूसरे लोगों की मौत ने शहर को स्तब्ध कर दिया. महेश जैसे लापता लोगों के परिवार अब DNA टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद में कि उन्हें अपने प्रियजनों का कोई सुराग मिले.

India Daily