Shaji N Karun Passes Away: दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का 73 साल की उम्र में निधन, देश-दुनिया में मलयालय सिनेमा का गाड़ा झंडा
मलयालय सिनेमा के लिए बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का निधन हो गया है. जी हां निर्देशक ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Shaji N Karun Passes Away: मलयालय सिनेमा के लिए बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का निधन हो गया है. जी हां निर्देशक शाजी एन करुण ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शाजी एन करुण के फैंस उन्हें दुखी मन से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.
दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का 73 साल की उम्र में निधन
मशूहर भारतीय फिल्म निर्माता शाजी नीलकांतन करुणाकरण जिन्हें शाजी एन करुण के नाम से जाना जाता है. उनका सोमवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. 1 जनवरी, 1952 को केरल के कोल्लम में जन्मे शाजी एन करुण भारत की सबसे सम्मानित सिनेमाई आवाज़ों में से एक बन गए. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से सिनेमैटोग्राफी में स्नातक, उन्होंने अपनी पहली फिल्म, पिरावी (1988) से एक अमिट छाप छोड़ी, जिसने 1989 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में कैमरा डी'ओर - मेंशन डी'होनूर अर्जित किया.
साल 2011 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2023 में शाजी एन करुण को मलयालम सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए जे सी डैनियल पुरस्कार मिला था.