अभिषेक बच्चन से आर माधवन तक, फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में कौन बनेगा डिजिटल स्टार
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन सामने आ गए हैं. इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दमदार अभिनय और कहानियों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. अभिषेक बच्चन और आर माधवन बेस्ट एक्टर की रेस में हैं जबकि अनन्या पांडे और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आमने सामने होंगी.
डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े सम्मान माने जाने वाले फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. छठे फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स का आयोजन आज पंद्रह दिसंबर को मुंबई में होने जा रहा है. यह अवॉर्ड शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और वेब फिल्मों में बेहतरीन काम को सम्मानित करेगा. अभिनय से लेकर डायरेक्शन और तकनीकी क्षेत्रों तक इस मंच पर डिजिटल टैलेंट का जश्न मनाया जाएगा.
इस साल के फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में कुल अड़तीस अलग अलग कैटेगरी शामिल की गई हैं. यह नामांकन लिस्ट भारत के तेजी से बढ़ते स्ट्रीमिंग स्पेस की झलक दिखाती है. दमदार परफॉर्मेंस नई सोच और मजबूत कहानियों ने इस साल डिजिटल कंटेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. नॉमिनेशन में अनुभवी कलाकारों के साथ साथ नए चेहरों को भी खास जगह मिली है.
फिल्ममेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन
बेस्ट सीरीज की कैटेगरी में इस बार कई चर्चित और गंभीर विषयों वाली सीरीज शामिल हैं. काला वारंट आधी रात को आजादी आईसी 814 कंधार अपहरण खौफ पाताल लोक सीजन 2 और शिकार राजीव गांधी हत्या मामला जैसी सीरीज इस रेस में हैं. इन सभी शोज ने कहानी और प्रस्तुति के स्तर पर दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है.
डायरेक्शन में दिग्गजों की मौजूदगी
बेस्ट निर्देशक सीरीज की कैटेगरी में कई बड़े नाम शामिल हैं. अनुभव सिन्हा अविनाश अरुण धावरे नागेश कुकुनूर निखिल आडवाणी पंकज कुमार सूर्या बालकृष्णन पुष्कर सुनील महाबल और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे निर्देशकों को नामांकन मिला है. इन सभी ने अपनी सीरीज के जरिए ओटीटी कंटेंट को नई पहचान दी है.
सीरीज में बेस्ट एक्टर की रेस
बेस्ट एक्टर सीरीज नाटक कैटेगरी में अमित सियाल जयदीप अहलावत के के मेनन रोशन मैथ्यू विजय वर्मा और ज़हान कपूर जैसे कलाकारों के बीच मुकाबला है. वहीं बेस्ट अभिनेत्री सीरीज नाटक में अदिति पोहनकर मानवी गगरू मोनिका पनवार रसिका दुग्गल सामंथा रूथ प्रभु और शबाना आजमी शामिल हैं. इन सभी परफॉर्मेंस ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों की सराहना बटोरी है.
कॉमेडी कैटेगरी में पंचायत का दबदबा
कॉमेडी सीरीज और स्पेशल की कैटेगरी में मुझे कॉल करें बे दुपहिया ग्राम चिकित्सालय उफ अब क्या पंचायत सीजन 4 और रात जवान है जैसी सीरीज नॉमिनेट हुई हैं. कॉमेडी एक्टर पुरुष में अमोल पाराशर बरुण सोबती गजराज राव जीतेन्द्र कुमार रघुबीर यादव और स्पर्श श्रीवास्तव के बीच मुकाबला है. वहीं महिला कॉमेडी कैटेगरी में अनन्या पांडे नीना गुप्ता और अन्य कलाकारों की टक्कर देखने को मिलेगी.
वेब ओरिजिनल फिल्मों में सितारों की भरमार
वेब ओरिजिनल फिल्मों की बात करें तो अग्नि CTRL लड़कियां तो लड़कियां ही रहेंगी सेक्टर 36 चुराया हुआ और मेहता लड़के को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में जगह मिली है. निर्देशन में आदित्य निंबालकर बोमन ईरानी राहुल ढोलकिया शुचि तलाती और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे नाम शामिल हैं.
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की बड़ी जंग
बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म की कैटेगरी में अभिषेक बच्चन अभिषेक बनर्जी ईश्वर सिंह मनोज बाजपेयी नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रतीक गांधी आर माधवन और विक्रांत मैसी के बीच जबरदस्त मुकाबला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस वेब ओरिजिनल फिल्म में अनन्या पांडे कृति सेनन सान्या मल्होत्रा तापसी पन्नू यामी गौतम और अन्य अभिनेत्रियां शामिल हैं. यह कैटेगरी इस साल की सबसे रोमांचक मानी जा रही है.
डिजिटल दुनिया के लिए खास रात
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं बल्कि डिजिटल इंडस्ट्री की मेहनत और रचनात्मकता का उत्सव है. आज की रात यह साफ हो जाएगा कि ब्लैक लेडी ट्रॉफी किसके हाथ लगती है और कौन से चेहरे ओटीटी की दुनिया के नए सितारे बनकर उभरते हैं.
और पढ़ें
- 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रणवीर सिंह के रोमांस करने से भड़के यूजर्स, धुरंधर के कास्टिंग डॉयरेक्टर ने जवाब से बोलती कर दी बंद
- 400 करोड़ के करीब पहुंची धुरंधर, ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच पहली बार आया रणवीर सिंह का रिएक्शन
- पिता के गले लगते ही फफककर रोने लगी तान्या मित्तल, घर के बाहर गाड़ियों का जुलूस देख फटी रह जाएंगी आंखें