शाहरुख-काजोल ने फिल्मफेयर स्टेज पर दोहराया DLLJ और कुछ कुछ होता है का जादू! मंच पर लौट आया 90s का रोमांस
Filmfare Award Video: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान और काजोल ने अपने सुपरहिट फिल्मों दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है के पलों को मंच पर दोहराकर दर्शकों को पुरानी यादों में डुबो दिया. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पुनर्मिलन को बॉलीवुड का 'गोल्डन मोमेंट' बताया.
Filmfare Award Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बतौर होस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में वापसी ने एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर दिया है. शनिवार रात अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जहां लापता लेडीज ने 13 पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा, वहीं शाहरुख और काजोल की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री ने शो की पूरी चमक चुरा ली.
जब एक्ट्रेस काजोल पुरस्कार देने के लिए मंच पर पहुंचीं, तभी अचानक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का प्रसिद्ध गीत 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गूंज उठा. गाने के साथ ही मंच पर सूरजमुखी फूलों और डांसर्स की एंट्री हुई और उसी पल, शाहरुख खान ने भव्य अंदाज़ में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने गाने पर डांस किया और आखिर में घुटनों के बल बैठकर काजोल को गुलाब का फूल दिया. बिलकुल वैसा ही, जैसा उन्होंने 1995 की डीडीएलजे में किया था. दर्शकों ने तालियों और सीटी की गड़गड़ाहट से इस पल का स्वागत किया.
'ये लड़की है दीवानी' पर थिरके शाहरुख और काजोल
फिल्मफेयर का मंच तब और भी रंगीन हो उठा जब शाहरुख और काजोल ने अपनी दूसरी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने 'ये लड़की है दीवानी' पर डांस किया. कार्यक्रम के सह-होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर ने भी मंच पर दोनों का उत्साह बढ़ाया. करीब तीन दशक बाद दोनों को इस अंदाज में एक साथ देखकर दर्शकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों बार शेयर किया गया और फैंस ने इसे 'बॉलीवुड नॉस्टेल्जिया का सबसे खूबसूरत पल' कहा.
फैंस का रिएक्शन
जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, फैंस तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हट जाओ बेली कॉनराड, ओजी यहां हैं!' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक प्यारा शाहरुख-काजोल वाला पल? इस अर्थव्यवस्था में??' तीसरे ने कहा, 'उफ, ये पुरानी यादें और इन दोनों से मिलने वाली खुशी इसलिए मैं बॉलीवुड से कभी आगे नहीं बढ़ पाऊंगा.' एक और फैन ने कमेंट किया, ‘The Summer I Turned Pretty’.
शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड इतिहास की सबसे सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है. उनकी पहली फिल्म 1993 की 'बाजीगर' थी, जिसके बाद उन्होंने करण अर्जुन, डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म और दिलवाले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया.
और पढ़ें
- Gaza Hostages Release: हमास अधिकारी ने बताया कब शुरू होगी बंधकों की रिहाई? जानें क्या है इजरायल की तैयारी
- Uttarakhand China Border: 'हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है...,' उत्तराखंड से सटे चीन बॉर्डर को लेकर CDS अनिल चौहान ने क्यों दी ये चेतावनी; जानें
- Gaza Peace Summit: गाजा में शांति की उम्मीद, ट्रंप की मध्यस्थता में सोमवार को होगी मिस्र में वार्ता, जानें कौन-कौन से देश होंगे शामिल