Elvish Yadav Snake Venom Case: सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूपी सरकार को भेजा नोटिस
एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है. यह मामला एक रेव पार्टी से जुड़ा है, जिसमें एल्विश यादव समेत उनके कई साथियों पर रेव पार्टी में अवैध तरीके से सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है. यह मामला एक रेव पार्टी से जुड़ा है, जिसमें एल्विश यादव समेत उनके कई साथियों पर रेव पार्टी में अवैध तरीके से सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने एल्विश यादव की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने की मांग की थी. इससे पहले मई में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एल्विश की चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी. हाई कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की पूरी कानूनी जांच जरूरी है. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एल्विश के फैंस खुश हो गए हैं.
एल्विश यादव, जो सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार वीडियो और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं, पिछले कुछ समय से इस विवाद के कारण चर्चा में हैं. उनके खिलाफ यह मामला तब सामने आया, जब उन पर नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप के जहर के दुरुपयोग का आरोप लगा. इस मामले ने उनके करियर और इमेज पर काफी असर डाला है.
यूपी सरकार को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट का यह अंतरिम आदेश एल्विश के लिए एक अहम मोड़ हो सकता है. अब सभी की नजरें उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता के जवाब पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है. एल्विश के फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि उनका पसंदीदा स्टार जल्द ही इस विवाद से बाहर निकलेगा.
और पढ़ें
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12: 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 12वें दिन ही एनिमेटेड फिल्म ने किया बड़ा धमाका
- 'वॉर 2' की रिलीज से पहले भिड़े ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला दे दी ये चुनौती
- Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भयंकर तबाही, छलनी हुआ उर्वशी रौतेला-सारा अली खान का दिल, जताया दुख