Elvish Yadav House Firing: फरीदाबाद में हड़कंप! यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला शूटर एनकाउंटर में गिरफ्तार
Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी पुलिस के एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार हुआ है. पुलिस अब उसके नेटवर्क और साजिशकर्ताओं की जांच में जुटी है.
Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को मुठभेड़ में पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस को सेक्टर-30, फरीदाबाद से सूचना मिली कि एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी इलाके में घूम रहा है.
जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, आरोपी ने ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां पुलिस टीम की तरफ दाग दी. पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान इशांत के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शूटर की गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि इशांत उर्फ इशू गांधी ने हाल ही में एल्विश यादव के घर फायरिंग की थी और तब से पुलिस उसकी तलाश में थी. क्राइम ब्रांच अब उसके बाकी नेटवर्क और साजिशकर्ताओं की जानकारी जुटा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 'हमारा उद्देश्य सिर्फ आरोपी को पकड़ना ही नहीं, बल्कि उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.'
एल्विश यादव की सुरक्षा
एल्विश यादव की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है. घटना के बाद से ही यूट्यूबर ने फैंस से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और पुलिस कार्रवाई पर भरोसा रखें.
बता दें की एल्विश यादव के घर 17 अगस्त को तड़के सुबह 5:30 बजे 2 बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर हमला किया था हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.
और पढ़ें
- Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें आज 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी का ताजा भाव!
- Aaj Ka Mausam 22 August 2025: यूपी-बिहार में बाढ़ जैसे हालात, दिल्लीवालें भी रहें सावधान, मूसलाधार बारिश का कहर!
- Aaj Ka Rashifal 22 August 2025: किसके लिए आज खुलेगा किस्मत का ताला? जानें आपकी राशि का भविष्यफल!