Ekta Kapoor: टेलीविजन की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर राम कपूर के बीच जुबानी जंग एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने वजन घटाने के लिए अलग अलग तरीकों का जिक्र किया और आखिर में कहा,'हां छोड़ दूं, हम बड़े ही अच्छे लगते हैं.'
एकता कपूर की इस बात के कहते ही फैंस का मानना है कि एकता का यह कमेंट राम कपूर के वजन घटाने और उनकी हालिया बयानबाजी पर तंज था. हालांकि एकता कपूर की इस बात के बाद राम कपूर की तरफ से किसी तरह को कोई जवाब नहीं आया है.
कुछ समय पहले, राम कपूर ने अपने वजन घटाने को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि अगर उन्होंने सर्जरी या ओज़ेम्पिक जैसी कोई दवा ली होती, तो इसमें कुछ गलत नहीं होता. वीडियो में वह अपने बाइसेप्स फ्लेक्स करते हुए यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने वजन कम करने के लिए सिर्फ मेहनत की है, कोई सर्जरी या दवा नहीं ली.
अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए राम कपूर ने कहा, 'सबसे पहले, अगर मैंने सर्जरी करवाई भी होती, तो इसमें कुछ गलत नहीं होता. लेकिन अब, 30 सेकंड से भी कम समय में, मैं आपको यह साबित कर सकता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैं यहां हूं, और मैं अब भी मेहनत कर रहा हूं.'
दरअसल, राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' को लेकर कमेंट किया था. उन्होंने कहा कि जब शो में साक्षी तंवर और उनके बीच एक अंतरंग सीन दिखाया गया, तो इसकी वजह से टीआरपी में गिरावट आई. माना जा रहा है कि एकता को यह बयान नागवार गुजरा, और उन्होंने अपने वीडियो के जरिए राम कपूर पर कटाक्ष किया.
यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर और राम कपूर के बीच विवाद की खबरें आई हैं. पिछले साल भी राम कपूर ने एकता के शो के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिससे टेलीविजन इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी.