कपूर खानदान पर बनी 'डाइनिंग विद द कपूर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पोस्टर में फैंस ने किया इस एक्ट्रेस को मिस!

अरमान जैन द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स का शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगा. करीना, रणबीर, करिश्मा और कपूर खानदान के अनोखे खाने के साथ, बेबाक कहानियों, हंसी-मजाक और पारिवारिक चुगलबाजी का लुत्फ उठाएं.

x
Antima Pal

बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपूर खानदान की जिंदगी अब स्क्रीन पर उतरने वाली है. नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग स्पेशल 'डाइनिंग विद द कपूर्स' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह दिल छू लेने वाला शो 21 नवंबर 2025 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. 

राज कपूर के 100 साल पूरे होने के मौके पर यह प्रोजेक्ट एक खास तोहफा साबित होगा, जहां परिवार के सदस्य खाने की मेज के इर्द-गिर्द बैठकर पुरानी यादें ताजा करेंगे. लेकिन पोस्टर रिलीज होते ही फैंस का एक सेक्शन निराश हो गया, क्योंकि रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट कहीं नजर नहीं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं- 'आलिया कहां हैं?'

कपूर खानदान पर बनी 'डाइनिंग विद द कपूर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

यह अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री-स्टाइल शो कपूर परिवार की जड़ों को सेलिब्रेट करता है. प्रोड्यूसर अरमान जैन ने इसे अपने नाना जी राज कपूर को समर्पित किया है. अरमान कहते हैं, 'यह शो हमारी फैमिली की एकजुटता का सम्मान है. नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर हम दर्शकों को अपनी मेज पर बुला रहे हैं. एक सीट आपके लिए रिजर्व है.' 

डायरेक्टर स्मृति मुंध्रा, जो 'इंडियन मैचमेकिंग' और 'द रोमांटिक्स' जैसी सीरीज के लिए मशहूर हैं, ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस आवश्यक मीडिया ने वरुण अंबानी और नवल गमडिया के साथ मिलकर इसे शेप दिया है. पोस्टर में कपूर खानदान के दिग्गज नजर आ रहे हैं. 

रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रिद्धिमा कपूर साहनी जैसे मेंबर्स हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. साथ ही अरमान जैन, आदर जैन, अनिसा मल्होत्रा जैन, भारत साहनी, निताशा नंदा, अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा, कुणाल कपूर, जाहान कपूर, शाइरा कपूर जैसे रिश्तेदार भी शामिल हैं. 

यह शो खाने, फिल्मों और फैमिली बॉन्ड्स के इर्द-गिर्द घूमेगा. साथ ही शो कपूर परिवार की विनिंग, ह्यूमर और फ्लेवर से भरी जर्नी होगी. फिर भी आलिया भट्ट की अनुपस्थिति ने बहस छेड़ दी है. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं- 'रणबीर के बिना आलिया का क्या? फैमिली में वो भी तो हैं!' आलिया, जो 'ब्रह्मास्त्र' के बाद कपूर परिवार का हिस्सा बनीं, हाल ही में कई प्रोजेक्ट्स में बिजी रहीं. शायद शूटिंग शेड्यूल की वजह से वो शामिल न हो सकीं.

लेकिन यह शो कपूरों की विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ेगा, जहां पुरानी फिल्मों की बातें, रेसिपीज शेयरिंग और अनदेखे मोमेंट्स दर्शकों को इमोशनल कर देंगे. कपूर परिवार हमेशा से बॉलीवुड का सेंटर पॉइंट रहा है. राज कपूर से शुरू होकर ऋषि, रणधीर, करिश्मा-करीना और अब रणबीर तक, उनकी कहानियां लाखों को इंस्पायर करती हैं.