अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर मचा था विवाद, दिलजीत दोसांझ ने अब इस अंदाज में दिया खालिस्तान समर्थकों को जवाब!
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ हमेशा ही अपने मस्तमगन अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्हें अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह अपनी जिंदगी को कैसे जीते हैं.
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक की दुनिया के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है एक पुराना विवाद जो फिर से गरमा गया. दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो में दिलजीत ने महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे. यह भारतीय संस्कृति का सम्मान था, लेकिन कुछ खालिस्तान समर्थकों को यह रास नहीं आया.
उन्होंने दिलजीत को सोशल मीडिया पर धमकियां दीं. कहा कि पंजाबी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.धमकियां इतनी गंभीर थीं कि फैंस चिंतित हो गए. लेकिन दिलजीत ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने ब्रिस्बेन कॉन्सर्ट में प्यार और एकता का ऐसा संदेश दिया कि हर कोई तारीफ करने लगा. यह विवाद कुछ महीने पुराना है.
दिलजीत दोसांझ ने अब इस अंदाज में दिया खालिस्तान समर्थकों को जवाब!
केबीसी के एपिसोड में दिलजीत गेस्ट बने थे. अमिताभ से मिलकर वे इतने खुश हुए कि पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वीडियो वायरल हो गया. ज्यादातर लोगों ने इसे प्यारा GESTURE बताया, लेकिन खालिस्तान समर्थक ग्रुप्स ने इसे गद्दारी कहा. उन्होंने दिलजीत को ट्रोल किया, धमकी भरे मैसेज भेजे. कुछ ने तो कहा कि पंजाबी कलाकार को बॉलीवुड से दूरी रखनी चाहिए. दिलजीत चुप नहीं रहे. वे हमेशा की तरह पॉजिटिव रहे.
अब ब्रिस्बेन में उनका कॉन्सर्ट हुआ. हजारों फैंस जुटे. स्टेज पर दिलजीत ने म्यूजिक के साथ-साथ दिल की बातें कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे पंजाबी में बोलते हैं. संदेश साफ है – सिर्फ प्यार फैलाओ. दिलजीत ने कहा, 'हमेशा प्यार की बातें करो. मेरे लिए पूरी दुनिया एक है.' वे अपने गुरु की शिक्षा याद करते हैं. सिख धर्म में 'इक ओंकार' का मतलब है – एक ईश्वर, सब एक हैं.
दिलजीत बोले, 'यह धरती एक है. मैं इसी मिट्टी से पैदा हुआ और यहीं मिल जाऊंगा. सभी जीव जुड़े हुए हैं.' वीडियो में दिलजीत का कॉन्फिडेंस साफ दिखता है. वे कहते हैं, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई जले या ट्रोल करे. मैं तो प्यार ही बांटता रहूंगा.' फैंस ने कमेंट्स में दिलजीत की हिम्मत की तारीफ की. दिलजीत की जिंदगी हमेशा से ऐसी रही. वे पंजाबी गायक से ग्लोबल स्टार बने. फिल्मों में 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज' जैसी हिट दीं. वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं.