IMD

7 फरवरी को नहीं रिलीज होगी फिल्म ‘पंजाब 95’, दिलजीत दोसांझ ने दिया बयान

मशहूर अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज टलने की जानकारी दी है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

IMDb
Garima Singh

Punjab 95 release date postponed: मशहूर अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज टलने की जानकारी दी है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

‘पंजाब 95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म खालरा के द्वारा पंजाब में आतंकवाद के दौरान किए गए न्याय के संघर्ष और मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच को उजागर करती है. जसवंत सिंह खालरा ने सिखों के लापता होने के मामलों पर गहराई से काम किया था.

दोसांझ का बयान

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की रिलीज टलने की खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने लिखा, “हमें खेद है कि फिल्म 'पंजाब 95' अपरिहार्य कारणों से 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी.”

निर्देशन और प्रोडक्शन

इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है और इसे रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में खालरा के जीवन के साहसिक पहलुओं को बेहद संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.

फिल्म के साथ विवाद

2023 में फिल्म का टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर होना था, लेकिन आयोजकों ने इसे बिना किसी आधिकारिक घोषणा के सूची से हटा दिया। यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा की 1995 में हुई हत्या के मुद्दे को उठाती है, जो मानवाधिकार संघर्ष का एक अहम अध्याय है.

फिल्म में अन्य सितारे

‘पंजाब 95’ में दिलजीत दोसांझ के साथ अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)