खालिस्तानियों से मिली धमकी के बीच दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास, म्यूजिक एल्बम 'ऑरा' ने बिलबोर्ड पर बनाई जगह
दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ सिंगर को खालिस्तानियों से धमकी मिली है, उधर दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है.
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि उनका जादू सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. उनका लेटेस्ट एल्बम 'ऑरा' बिलबोर्ड चार्ट पर डेब्यू कर चुका है और वो भी नंबर 39 पर. 15 अक्टूबर को रिलीज हुए इस एल्बम ने रिलीज के चंद दिनों में ही ग्लोबल लेवल पर तहलका मचा दिया.
दिलजीत ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'ऑरा एल्बम बिलबोर्ड ते!' फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं, क्योंकि यह सफलता उनके गाने के बोलों को सच साबित करती है – 'दोसांझावाल नाम दिलां उते लिखेया, खासा जोर लग ज्यू मिटाऊं वस्ते','ऑरा' दिलजीत का 15वां स्टूडियो एल्बम है, जिसमें कुल 10 ट्रैक्स हैं.
यह एल्बम हर मूड के लिए परफेक्ट है- रोमांस से लेकर पार्टी सॉन्ग्स तक. ट्रैकलिस्ट में शामिल हैं 'सेनोरिटा', 'कुफर', 'यू एंड मी', 'चार्मर', 'बैन', 'बल्ले बल्ले', 'गुंडा', 'महिया', 'ब्रोकेन सोल' और 'गॉड ब्लेस'. इनमें से 'कुफर' में मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं, जबकि 'चार्मर' में सान्या मल्होत्रा का हॉट अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है.
वीडियोज रिलीज होते ही यूट्यूब पर व्यूज की बरसात हो गई. एल्बम का मिक्सचर पंजाबी बीट्स, पॉप और इमोशनल टच से भरा है, जो सुनने वालों को तुरंत हुक कर लेता है. दिलजीत की यह कामयाबी अचानक नहीं आई. कोचेला स्टेज पर उनके परफॉर्मेंस से लेकर 'अमर सिंह चमकीला' बायोपिक के लिए इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन तक, वो ग्लोबल आइकन बन चुके हैं.
उनका 'ऑरा टूर 2025' भी धूम मचा रहा है- सिडनी में 30,000 फैंस के साथ स्टेडियम शो सोल्ड आउट हो गया, जो किसी इंडियन आर्टिस्ट का पहला ऐसा रिकॉर्ड है. टोरंटो में उनके नाम पर यूनिवर्सिटी कोर्स शुरू होने वाला है. पंजाब के छोटे से गांव से निकलकर यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं. 2002 में म्यूजिक करियर शुरू किया, 'स्माइल' और 'चॉकलेट' जैसे एल्बम्स से फेम मिला, फिर 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में एंट्री.
'गुड न्यूज', 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया. फैंस का कहना है कि 'ऑरा' उनके बेस्ट वर्क में से एक है. दिलजीत साबित कर रहे हैं कि पंजाबी म्यूजिक अब बॉर्डर्स क्रॉस कर रहा है.