'भारत के खिलाफ नींद में भी सोचें तो...', रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर देख कांप उठेगा पाकिस्तान!
आखिरकार वो पल आ गया जिसका फैंस पिछले कई महीनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रणवीर सिंह की सबसे खतरनाक फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार ट्रेलर आज 18 नवंबर को रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर’ का ट्रेलर आज यानी 18 नबंवर को रिलीज हो गया है, इस ट्रेलर को देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े स्टार्स दिखाई देंगे.
ट्रेलर शुरू होते ही खून से सना रणवीर सिंह का चेहरा स्क्रीन पर आता है और फिर शुरू होता है एक्शन, सस्पेंस और दिमाग हिला देने वाला ट्विस्ट का सिलसिला दिख रहा है. ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स हैं – गोलियों की बौछार, कार चेज, हेलिकॉप्टर ब्लास्ट और हैंड-टू-हैंड फाइट जो रोंगटे खड़े कर देती है. बैकग्राउंड में जोरदार म्यूजिक और रणवीर की दहाड़ती आवाज ने तो गोर्स बंप्स गारंटी कर दिए हैं.
रणवीर इस फिल्म में एक रहस्यमयी रॉ एजेंट के रोल में हैं, जिसका मिशन इतना खतरनाक है कि दुश्मन से लेकर अपने तक सब उससे डरते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह का एक डायलॉग है – 'मैं वो नहीं जो दिखता हूं… मैं वो हूं जो कोई देखना नहीं चाहता.' फिल्म में रणवीर के अलावा पांच-पांच दिग्गज विलेन नजर आने वाले हैं.
'धुरंधर' का ट्रेलर देख कांप उठेगा पाकिस्तान!
फिल्म को डायरेक्ट किया है आदित्य धर ने, जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाकर सबको हैरान कर दिया था. ‘धुरंधर’ भी उसी टीम की है, इसलिए एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज मिलने वाला है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणवीर सिंह की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर बनने जा रही है.
ट्रेलर देख लोगों ने दिए एक से बढ़कर एक रिएक्शन
इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के धड़ाधड रिएक्शन सामने आ रहे है. ट्रेलर देखने के बाद यूजर ने कमेंट किया- 'धुरंधर ब्लॉकबस्टर', एक ने कहा- 'रणवीर सिंह को ऐसे सीरियस लुक बहुत सूट करते हैं', दूसरे ने लिखा- रणवीर सिंह वेलकम बैक, एक और यूजर बोला- 'अक्षय खन्ना की स्माइल खतरनाक है.'