Dhurandhar Collection Day 13: नहीं थम रही धुरंधर की आंधी, 13वें दिन भी करोड़ों में कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तेरहवें दिन हल्की गिरावट के बावजूद शानदार पकड़ बनाए रखी है. दूसरे बुधवार को कलेक्शन थोड़ा कम हुआ लेकिन कुल कमाई अब चार सौ सैंतीस करोड़ के पार पहुंच चुकी है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती दिखा रही है. हालांकि दूसरे बुधवार यानी तेरहवें दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई. आदित्य धर की डायरेक्टेड इस एक्शन फिल्म ने सभी भाषाओं में तेरहवें दिन करीब पच्चीस करोड़ पचास लाख रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन चार सौ सैंतीस करोड़ पच्चीस लाख रुपये तक पहुंच गया है.

धुरंधर ने रिलीज के पहले बारह दिनों में ही जबरदस्त कमाई कर ली थी. इन शुरुआती दिनों में फिल्म ने भारत में करीब चार सौ ग्यारह करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक बारहवें दिन फिल्म ने लगभग तीस करोड़ पचास लाख रुपये कमाए थे. ऐसे में हफ्ते के बीच तेरहवें दिन आई गिरावट को सामान्य माना जा रहा है.

रणवीर सिंह की धुरंधर का कुल कलेक्शन

हल्की गिरावट के बावजूद धुरंधर का कुल प्रदर्शन बेहद मजबूत बना हुआ है. फिल्म पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह उपलब्धि इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की कतार में खड़ा करती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दूसरे हफ्ते में भी इस तरह की पकड़ किसी भी फिल्म के लिए बड़ी सफलता मानी जाती है.

धुरंधर ने हिंदी में कुल पैंतीस प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की है. दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा काफी अच्छा माना जाता है. खास तौर पर शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या मजबूत रही. मेट्रो शहरों और मास बेल्ट में रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग ने फिल्म को लगातार सपोर्ट दिया है.

वर्ड ऑफ माउथ से मिला फायदा

ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार धुरंधर को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा फायदा मिला है. फिल्म का दमदार एक्शन रणवीर सिंह का प्रभावशाली अभिनय और कहानी की पकड़ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. ओपनिंग वीक के बाद भी फिल्म का मोमेंटम बना रहना इसकी रिपीट वैल्यू का संकेत देता है.

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी नई रिलीज नहीं होने से धुरंधर को सीधी चुनौती नहीं मिल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी स्थिर कमाई करती रहेगी. वीकेंड पर एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है जिससे कुल कलेक्शन और बढ़ेगा.