AQI IMD

8वें दिन भी दबाकर नोट छाप रही है धुरंधर, रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने रिलीज के आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है . फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को ओपनिंग से ज्यादा कमाई कर अपना दबदबा और पक्का कर लिया है .

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने रिलीज के आठवें दिन एक नया इतिहास रच दिया है . भारत पाकिस्तान संघर्षों की पृष्ठभूमि पर बनी इस हाई इंटेंसिटी थ्रिलर को दर्शकों ने पूरी तरह से अपना लिया है . थिएटरों में लग रही भीड़ साफ दिखा रही है कि फिल्म साल 2025 को शानदार अंत देने जा रही है . सच्ची कहानियों से प्रेरित धुरंधर एक हफ्ते में ही 200 करोड़ की कमाई पार कर चुकी है और अब दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार रही है .

धुरंधर दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ ही कमाई में एक और छलांग लगाती नजर आई . शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को करीब 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 239.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है .

धुरंधन ने हफ्तेभर में कमाया पूरा बजट

कमाई की बात करें तो धुरंधर को रिलीज हुए आज पूरा एक हफ्ते हो चुका हैं. 
धुरंधर की कमाई का पूरा आंकड़ा  

  • पहला दिन 28 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन 32 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन 43 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन 23.25 करोड़ रुपये
  • पांचवां दिन 27 करोड़ रुपये
  • छठा दिन 27 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन 27 करोड़ रुपये
  • आठवां दिन 32 करोड़ रुपये अनुमानित

कुल कमाई 239.25 करोड़ रुपये

इन आंकड़ों से साफ है कि धुरंधर ने दूसरे शुक्रवार को भी दर्शकों को वही उत्साह दिया जो पहले शनिवार या रविवार को देखने मिलता है . फिल्म के लिए इतनी मजबूत पकड़ इसका लंबा दौड़ने का संकेत है .

अल्लू अर्जुन ने की धुरंधर की तारीफ

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हाल ही में हैदराबाद में धुरंधर देखने पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर प्रशंसा की . उन्होंने लिखा अभी अभी धुरंधर देखी . एक शानदार बनी फिल्म जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस बेहतरीन टेक्निकल पहलू और शानदार साउंडट्रैक हैं . मेरे भाई RanveerOfficial की जबरदस्त मौजूदगी उन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से शो में जान डाल दी . AkshayeKhanna जी की करिश्माई आभा और duttsanjay जी ActorMadhavan गरू rampalarjun गरू और बाकी सभी कलाकारों की दमदार मौजूदगी . SaraArjun की भी प्यारी मौजूदगी . पूरी टीम को बधाई सभी टेक्नीशियन कास्ट क्रू JyotiDeshpande जी और jiostudios . और बेशक जहाज के कप्तान शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर AdityaDharFilms गरू . आपने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के तौर पर पूरे स्वैग के साथ कमाल कर दिया . मुझे यह बहुत पसंद आई . बस इसे देखें और शो का आनंद लें दोस्तों...