WPL 2026

'इक्कीस' और 'अवतार: फायर एंड ऐश' के आगे भी गर्दा उड़ा रही 'धुरंधर', 33वें दिन भी कमाई चौंकाने वाली

आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पांचवें सोमवार को अचानक गिरावट देखी गई. हालांकि फिल्म ने अब अपनी स्थिति फिर से हासिल कर ली है और स्थिर ग्राफ बनाए रखा है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धुरंधर अपनी रिलीज के 33वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर फिल्म रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब दुनिया भर में 1220 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

'इक्कीस' के आगे भी गर्दा उड़ा रही 'धुरंधर'

ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के अनुसार 33वें दिन फिल्म ने भारत में करीब 4.75 करोड़ रुपये नेट कमाए. यह पांचवें सोमवार की कमाई के बराबर है. फिल्म पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है, लेकिन कुल कलेक्शन अभी भी शानदार है. भारत में नेट कलेक्शन 781 करोड़ के पार हो गया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1220 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है.

33वें दिन भी कमाई चौंकाने वाली

'धुरंधर' ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. साथ ही यह आरआरआर (1230 करोड़ वर्ल्डवाइड) को पीछे छोड़ने की दौड़ में है. भारत में हिंदी फिल्मों की लिस्ट में यह टॉप पर पहुंचने वाली है. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की है, जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति से भरी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

'इक्कीस' ने अब तक करीब 23 करोड़ कमाए

नई रिलीज फिल्मों की टक्कर के बावजूद धुरंधर मजबूत बनी हुई है. अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' (19 दिसंबर 2025 को रिलीज) भी सिनेमाघरों में हैं, लेकिन 'धुरंधर' की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. 'इक्कीस' ने अब तक करीब 23 करोड़ कमाए हैं, जबकि अवतार सीरीज की यह फिल्म ग्लोबली अच्छा कर रही है, लेकिन भारत में धुरंधर का दबदबा कायम है.