रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने उड़ाया गर्दा, एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़
रणवीर सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इस शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रिलीज से एक हफ्ते पहले ही शुरू हुई टिकट बुकिंग ने कमाल कर दिया है.
बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इस शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी यही बयां कर रहे हैं कि फिल्म हिट होने की पूरी तैयारी में है.
रिलीज से एक हफ्ते पहले ही शुरू हुई टिकट बुकिंग ने कमाल कर दिया है. सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में 'धुरंधर' को पहले दिन करीब 2,241 शो मिले हैं. इनमें से अब तक 8,600 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. बिना ब्लॉक सीट्स के फिल्म ने 43 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर कुल कलेक्शन 1.97 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़
मतलब साफ है दर्शक रणवीर की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. सबसे ज्यादा कमाई महाराष्ट्र से आई है. यहां 489 शो में फिल्म ने 48 लाख रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. दूसरे नंबर पर दिल्ली-एनसीआर है, जहां 295 शो से 47 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हुई. गुजरात ने 291 शो में करीब 15 लाख रुपये कमाए. कर्नाटक में 165 शो से 13 लाख रुपये से ज्यादा का कलेक्शन. पंजाब भी पीछे नहीं रहा, 132 शो में 9.45 लाख रुपये की कमाई के साथ टॉप-5 में जगह बनाई.
रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह की फिल्म ने उड़ाया गर्दा
फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि रणवीर इस बार कुछ अलग और धमाकेदार करने वाले हैं. एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का परफेक्ट मिश्रण है ‘धुरंधर’. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार #Dhurandhar लिखकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. कई लोग तो पहले दिन पहला शो बुक करने की रेस में लगे हैं.
रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही कमाल की रही है और इस बार लग रहा है कि वो फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं. अगर एडवांस बुकिंग इसी रफ्तार से चलती रही तो ओपनिंग डे 20 करोड़ के पार जा सकता है. तो तैयार हो जाइए इस शुक्रवार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ आपके शहर के सिनेमाघरों में आ रही है.